0.6 C
New York
January 5, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

मणिपुर हिंसा को लेकर CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी

इम्फाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पिछले एक साल से राज्य में जारी हिंसा के लिए खेद जताया है। उन्होंने आने वाले साल में राज्य में शांति बहाल होने की उम्मीद भी जताई है।

बीरेन सिंह ने कहा कि, “यह पूरा साल काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मैं 3 मई से अब तक जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए राज्य के लोगों से माफ़ी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है और कई लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मुझे इस स्थिति पर गहरा दुख है। मैं ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं।”

मणिपुर हिंसा के कारण अब तक 180 लोगों की हो चुकी है मौत

मणिपुर में एक साल से ज़्यादा समय से जारी हिंसा के कारण लगभग 180 लोगों की मौत हो चुकी है। संघर्ष तब शुरू हुआ जब मैतेई समुदाय ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा मांगा, जिसका कुकी समुदाय ने विरोध किया। मणिपुर की आबादी में मैतेई समुदाय की हिस्सेदारी करीब 53 प्रतिशत है, जिनमें से ज़्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं। इसके विपरीत, नागा और कुकी समुदाय की आबादी करीब 40 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से पहाड़ी इलाकों में रहते हैं।

दो गांवों में बंदूकों और बमों से हुआ था हमला

पिछले शुक्रवार को इम्फाल पूर्वी जिले के दो गांवों में बंदूकों और बमों से हमला हुआ था। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। अधिकारियों ने संकेत दिया कि पहाड़ी इलाकों से आए हथियारबंद लोगों ने सनसाबी गांव और उसके आसपास के इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी और बम फेंकना शुरू कर दिया। वहीं इसके आलावा बीते सोमवार को मणिपुर पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन PREPAK से जुड़े दो आतंकवादियों को जबरन वसूली की गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए इंफाल पश्चिम जिले में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन मोबाइल फोन और बारह मांग पत्र भी जब्त किए गए।

Related posts

पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता तेल

bbc_live

Gold-Silver Price Today: सोना का बढ़ा तेवर, चांदी के दामों में भी आया उछाल; जानें क्या है सोना-चांदी के भाव

bbc_live

बैडमिंटन कोर्ट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और साइना नेहवाल आई आमने-सामने , प्रेसिडेंट ने डट कर खेला मुकाबला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!