-1.3 C
New York
January 6, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहार

यूपी: रोकी गयी चंदौसी मे रानी के बावडी की खुदाई ASI की सर्वे टीम सजग धुआ निकलने से बदले हालात

बीबीसी लाइव न्यूज़

लखनऊ: यूपी के संभल में रानी की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई के 13वें दिन खुदाई कार्य रोक दिया गया. दूसरी मंजिल का गेट दिखाई देने के बाद ASI की सर्वे टीम को खतरे के संकेत मिले. जिसके बाद मजदूरों को बावड़ी के अंदर जाने से रोक दिया गया है।

वहीं मजदूरों को बावड़ी के नीचे से धुआं जैसा निकलने के बाद ठेकेदार ने खुदाई कार्य को रुकवा दिया है. एएसाई की टीम ने खतरे की आशंका जताई है.

संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज मोहल्ले में बीते 12 दिन से रानी की बावड़ी की खुदाई चल रही है. बुधवार को खुदाई का 13वां दिन था. भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां लगातार सर्वे कर रही है. आज बुधवार को भी भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने यहां पर सर्वे किया करीब 25 फीट तक बावड़ी की खुदाई होने के बाद इसमें दूसरी मंजिल का गेट दिखाई दे रहा है।

ASI की टीम ने रुकवाई खुदाई

हालांकि एएसआई की टीम ने बुधवार को जब बावड़ी की दूसरी मंजिल के भीतर जाकर सर्वे किया तो यह जानकारी सामने आई कि बावड़ी की दीवारें कमजोर है नीचे ऑक्सीजन की कमी जैसे संकेत मिलते हुए दिखाई दिए. इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोक दिया है. जिसके बाद बावड़ी में खुदाई के काम को बंद कर दिया गया है.

सुरक्षा के चलते मजदूरों को अंदर जाने से रोका गया

वहीं ठेकेदार मुन्ना सिंह ने बीबीसी लाइव संवाददाता से खुद बताया कि दूसरे तल के नीचे धुआं निकलने की जानकारी मिलने के बाद खुदाई के काम को रोक दिया गया है. चंदोसी में बावड़ी के दूसरे फ्लोर की खुदाई के दौरान बावड़ी से गैस निकलने से बावड़ी की खुदाई का काम रोका गया. उन्होंने कहा कि एएसआई की टीम ने खतरे की आशंका जताई है. जिसके बाद से मजदूरों को दूसरे तल के अंदर जाने और खुदाई करने से रोक गया है. ठेकेदार ने कहा कि अगर एएसआई टीम की तरफ से खुदाई के निर्देश मिलते हैं तो काम को दोबारा सावधानी पूर्वक शुरू किया जाएगा.

Related posts

जहर खाने से चार की दर्दनाक मौत…कांग्रेस कार्यकर्ता ने परिवार समेत की सामूहिक खुदकुशी

bbc_live

बड़ी खबर : DGP बने रहेंगे IPS, अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन देने की तैयारी

bbc_live

बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच एयरलाइन ‘Indigo और Air India ने रद्द की उड़ानें

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!