-0.1 C
New York
January 4, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहार

यूपी: रोकी गयी चंदौसी मे रानी के बावडी की खुदाई ASI की सर्वे टीम सजग धुआ निकलने से बदले हालात

बीबीसी लाइव न्यूज़

लखनऊ: यूपी के संभल में रानी की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई के 13वें दिन खुदाई कार्य रोक दिया गया. दूसरी मंजिल का गेट दिखाई देने के बाद ASI की सर्वे टीम को खतरे के संकेत मिले. जिसके बाद मजदूरों को बावड़ी के अंदर जाने से रोक दिया गया है।

वहीं मजदूरों को बावड़ी के नीचे से धुआं जैसा निकलने के बाद ठेकेदार ने खुदाई कार्य को रुकवा दिया है. एएसाई की टीम ने खतरे की आशंका जताई है.

संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज मोहल्ले में बीते 12 दिन से रानी की बावड़ी की खुदाई चल रही है. बुधवार को खुदाई का 13वां दिन था. भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम यहां लगातार सर्वे कर रही है. आज बुधवार को भी भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने यहां पर सर्वे किया करीब 25 फीट तक बावड़ी की खुदाई होने के बाद इसमें दूसरी मंजिल का गेट दिखाई दे रहा है।

ASI की टीम ने रुकवाई खुदाई

हालांकि एएसआई की टीम ने बुधवार को जब बावड़ी की दूसरी मंजिल के भीतर जाकर सर्वे किया तो यह जानकारी सामने आई कि बावड़ी की दीवारें कमजोर है नीचे ऑक्सीजन की कमी जैसे संकेत मिलते हुए दिखाई दिए. इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोक दिया है. जिसके बाद बावड़ी में खुदाई के काम को बंद कर दिया गया है.

सुरक्षा के चलते मजदूरों को अंदर जाने से रोका गया

वहीं ठेकेदार मुन्ना सिंह ने बीबीसी लाइव संवाददाता से खुद बताया कि दूसरे तल के नीचे धुआं निकलने की जानकारी मिलने के बाद खुदाई के काम को रोक दिया गया है. चंदोसी में बावड़ी के दूसरे फ्लोर की खुदाई के दौरान बावड़ी से गैस निकलने से बावड़ी की खुदाई का काम रोका गया. उन्होंने कहा कि एएसआई की टीम ने खतरे की आशंका जताई है. जिसके बाद से मजदूरों को दूसरे तल के अंदर जाने और खुदाई करने से रोक गया है. ठेकेदार ने कहा कि अगर एएसआई टीम की तरफ से खुदाई के निर्देश मिलते हैं तो काम को दोबारा सावधानी पूर्वक शुरू किया जाएगा.

Related posts

अब मध्यप्रदेश में भी MSP पर सोयाबीन खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री चौहान ने कहा- किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी

bbc_live

Chhattisgarh : नए साल में 17 IPS होंगे प्रमोट, जानिए लिस्ट में कौन-कौन बड़े चेहरे शामिल

bbc_live

इस दिन से होगी लोक संस्कृति से सराबोर “बस्तर दशहरा” की शुरुआत, देखें आयोजनों की सूची

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!