छत्तीसगढ़राज्य

बड़ी खबर : DGP बने रहेंगे IPS, अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन देने की तैयारी

रायपुर। राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति की अटकलों के बीच खबर आ रही है कि, राज्य सरकार डीजीपी अशोक जुनेजा के कार्यकाल में बढ़ोतरी कर सकती है। वहीं उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि, सरकार जुनेजा को छह माह का एक्सटेंशन दिए जाने पर विचार कर रही है। चर्चा कहती है कि, एक्सटेंशन दिए जाने की मंजूरी के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने की तैयारी कर रही है। साथ ही एक्सटेंशन दिए जाने के राज्य के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की मंजूरी अनिवार्य है। वहीं डीजीपी के तौर पर अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 अगस्त को खत्म हो रहा है।

बता दें कि, 5 अगस्त 2022 को उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी बनाया गया था। वहीं सूत्र बताते हैं कि, गृह विभाग ने नए डीजीपी के लिए नामों का पैनल केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी कर ली थी। पैनल में भेजे गए नामों में से किसी एक नाम पर केंद्र सरकार की मुहर लगती, इन नामों में अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा पवन देव भी एक मजबूत चेहरे के रूप में देखे जा रहे थे, पैनल भेजे जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ती इससे पहले इसे रोक दिया गया हैं।

एक्सटेंशन के पीछे की क्या हैं वजह ?

अशोक जुनेजा के रिटायर होने के बाद उनकी सेवा वृद्धि किए जाने की संभावना के पीछे कई वजह गिनाई जा रही है। राज्य में भाजपा सरकार के काबिज होने के बाद से नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता एक बड़ी वजह है। वहीं बीते छह महीने में करीब डेढ़ सौ नक्सली मारे जा चुके हैं। बड़ी तादाद में नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं अर्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस के बीच समन्वय का असर है कि नक्सल मोर्चे पर पहली बार बड़ी सफलता मिल रही है। कहते हैं कि, जुनेजा को एक्सटेंशन दिए जाने की संभावना के पीछे इस विषय को ही आधार माना जा रहा है। वहीं साय सरकार भी नक्सलवाद के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है। कहते हैं कि, डीजीपी बदलने से समन्वय में किसी तरह की संभावित अनदेखी पर सरकार कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। इसे भी एक कारण माना जा सकता हैं।

वहीं, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा सरल, सहज और गंभीरता से अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं। सेंट्रल डेपुटेशन पर भी काम करने का अच्छा खासा तर्जुबा उनके हिस्से आता है। जुनेजा रमन सरकार में इंटेलिजेंस चीफ के रूप में भी काम संभाल चुके हैं। वहीं बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में एसपी के रूप में  भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही गृह सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्यभार संभाला है। वहीं ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, खेल संचालक की हैसियत से भी जुनेजा काम कर चुके हैं। पुलिस मुख्यालय में रहते हुए उन्होंने सशस्त्र बल, एडमिनिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग जैसी जिम्मेदारी को भी निभाया है। वहीं सेंट्रल डेपुटेशन के दौरान जुनेजा नारकोटिक्स में काम कर चुके हैं, साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है।

Related posts

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के लिए 6710 करोड़ 85 लाख से अधिक की अनुदान मांगें पारित

bbc_live

अंतागढ़ टेपकांड में क्लोज़र रिपोर्ट पेश : वौइस् सैंपल नहीं हुए मैच, मंतूराम पवार ने कहा- भूपेश और किरणमयी पर करूंगा मानहानि का दावा

bbc_live

अब राजधानी के हिंदू हाई स्कूल में मिली हजारों की संख्या में सरकारी स्कूल की किताबें, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दी दबिश

bbc_live

kolkata Doctor Rape Murder case: कोलकाता दुष्कर्म मामले पर सिराज की पोस्ट से मची खलबली, अय्यर बोले- न्याय चाहिए

bbc_live

CG: सहायक ग्रेड-3 पद के लिए इस दिन होगी प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा

bbc_live

अवैध रेत उत्खनन के मामले में चिंगरौद में हाईवा और माउंटेन मशीन जब्त

bbc_live

अमलेश नागेश ने फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा, गुईयां 2 होगीआखिरी फिल्म

bbc_live

वित्त मंत्री ने की ईमानदारी से टैक्स भुगतान करने की अपील…समय पर GST का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों स्टेट GST सख्त

bbc_live

यूपीएससी ने नए डीजीपी चयन के लिए भेजे गए नामों को किया वापस, एसआरपी कल्लूरी का नाम शामिल नहीं करने का पूछा कारण!

bbc_live

रामेन डेका आज संभालेंगे छग के नए राज्यपाल का कार्यभार, CM साय करेंगे स्वागत

bbc_live