रायगढ़। रायगढ़ जिले में चावल खरीद केंद्र पर अचानक एक हाथी आ गया। हाथी ने अपनी मौजूदगी के दौरान काफी उपद्रव मचाया और कुछ चावल खा गया। बाजार में मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों और बाजार कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हाथी रायगढ़ वन प्रभाग के बंगुरसिया गांव में पहुंचा था। हाथियों का झुंड अक्सर इस इलाके में घूमता रहता है।
सरगुजा जिले में 35 हाथियों का आतंक
पिछले सप्ताह सरगुजा जिले में 35 हाथियों का झुंड घूमता हुआ देखा गया था। इस दौरान हाथियों ने 5 एकड़ से ज्यादा की फसल को नुकसान पहुंचाया। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सतर्क हो गई और लोगों से हाथियों के नजदीक न जाने की अपील की। यह झुंड मानपुर ग्राम पंचायत से गुजर रहा था, जहां उन्होंने गन्ना, आलू, सरसों समेत कई फसलों को रौंद दिया, जिससे काफी नुकसान की आशंका है। वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।