रायपुर। प्रदेश कांग्रेस में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी सिलसिले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है। वे मंगलवार को रवाना होंगे। बैज के दिल्ली प्रवास से पहले प्रदेश के जिला अध्यक्षों और संगठन में खाली पदों पर नियुक्तियां की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। हालांकि, दीपक बैज शीर्ष नेतृत्व को पदाधिकारियों की सूची सौंप चुके हैं, लेकिन फाइनल लिस्ट जारी नहीं हुई है। पदाधिकारियों के बीच चर्चा है कि सूची को अंतिम रूप देने के लिए दीपक बैज को दिल्ली बुलाया गया है। वहां से लौटने के बाद सूची जारी हो सकती है।
उदयपुर फार्मूले के तहत नियुक्तियां होने की संभावना
कांग्रेस में उदयपुर फार्मूले के तहत नियुक्तियां होने की संभावना जताई जा रही है। इसके तहत 50 प्रतिशत पदों पर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग की भागीदारी तय हो सकती है। इनमें 50 प्रतिशत युवा और संगठन में पांच साल से सक्रिय लोगों को भी पद दिए जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में व्यापक स्तर पर बदलाव तय माना जा रहा है।
करीब 30 जिलों के बदल सकते हैं अध्यक्ष
बता दें कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी समेत करीब 30 जिलों के अध्यक्ष बदल सकते हैं। दूसरी तरफ महिला कांग्रेस, एनएसयूआइ सेवादल समेत मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों में भी बदलाव होने की संभावना है। संगठन में महामंत्री, सचिव, जिला अध्यक्ष सहित कई पद लंबे समय से रिक्त हैं। बता दें कि, लोकसभा चुनाव के बाद से ही संगठन और जिला अध्यक्षों के बदलाव की चर्चा थी। अब राज्य में नगरीय निकाय चुनाव सिर पर है। वहीं भाजपा में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है, लेकिन कांग्रेस नई टीम की लिस्ट को लेकर उलझी है।
निष्कासितों की वापसी पर भी मंथन
दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ बैज का पार्टी से निष्कासितों की वापसी और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रेणु जोगी, प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी, बृहस्पति सिंह समेत 30 से अधिक नेताओं के आवेदन आए हैं। डा. रेणु और अमित जोगी को छोड़कर अन्य नेताओं की वापसी को लेकर पार्टी नेताओं में सहमति बनी है। लेकिन, अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व को करना है। निकाय चुनाव से पहले निष्कासित नेताओं की वापसी होने की संभावना जताई जा रही है।