3.5 C
New York
January 19, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, उसी इलाके में मजदूरी करता था हमलावर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी विजय दास नामक व्यक्ति को ठाणे के हीरानंदी इलाके से रात के करीब ढाई बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी पहले इस इलाके में मजदूरी का काम करता था और करीब एक साल पहले यहीं पर कार्यरत था।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश के दौरान हमलावर ने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया था। घटना मुंबई के बांद्रा स्थित ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग के 12वीं मंजिल पर उनके घर में हुई। इस हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में घुसे हुए चाकू के 2.5 इंच के टुकड़े को निकाल लिया गया है और अब सैफ अली खान की हालत स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

पुलिस ने शनिवार को हमले के सिलसिले में सैफ की पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान भी दर्ज किया। करीना ने पुलिस को बताया कि हमलावर घर में घुसने के बाद हाथापाई में आक्रामक हो गया था, लेकिन उसने घर में रखे आभूषणों को हाथ भी नहीं लगाया।

इसी बीच, पुलिस ने संदिग्ध की तलाश में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से सहयोग लिया और शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। संदिग्ध की पहचान आकाश कैलाश कन्नोजिया के रूप में की गई है, जो मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोलकाता शालीमार तक यात्रा कर रहा था। पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

ईशान-श्रेयस की टीम में वापसी मुश्किल, BCCI हुआ सख्त…रणजी खेलने की दी नसीहत

bbc_live

Team India Cricket Schedule : BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 में इस देश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल

bbc_live

ब्रिटिश चुनाव: कीर स्टार्मर अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार…ऋषि सुनक ने किया इस्तीफे का ऐलान

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!