April 28, 2025
दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

UP: बड़ौत में बड़ा हादसा… निर्वाण महोत्सव में ढहा मंच, सात की मौत और 75 श्रद्धालु घायल; सीएम योगी ने लिया संज्ञान

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच ढह गया। नीचे दबने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

बताया गया कि तुरंत एम्बुलेंस नहीं मिलने पर घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे। घायलों में तकरीबन 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए कार्यक्रम का मंच टूट गया। इससे सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बनाया गया था 65 फीट ऊंचा मंच
आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, इसके लिए यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से इसकी सीढ़ियां टूट गई। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।

इनकी हुई माैत
हादसे में तरसपाल (66) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (35) पुत्र नरेश चंद, अरुण(48) पुत्र केशव राम, ऊषा (24) पत्नी सुरेंद्र, शिल्पी (24) पुत्री सुनील जैन, विनीत जैन (40) पुत्र सुरेंद्र, कमलेश जैन(65) पत्नी सुरेश चंद की माैत हो गई है। घायलों का उपचार चल रहा है।

25 वर्ष से हर साल होता था आयोजन
बता दें कि ये आयोजन करीब 25 वर्षों से प्रतिवर्ष होता है। जहां आयोजन हो रहा था वहां तभी भराव हुआ था। मिट्टी में नमी थी। आयोजन स्थल पर बनाए गए मंच पर श्रद्धालु अधिक संख्या में चढ़ने से बल्लियों का बैलेंस बिगड़ गया और रस्सियां टूट गई।

घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल
हादसा होते ही ऊंचाई पर बना मंच भरभराकर नीचे गिर पड़ा और 15 पुलिस कर्मी और 75 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें अभी तक सात की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर है। वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर माैके पर माैजूद लोगों ने हंगामा कर दिया। माैके पर अधिकारी माैजूद हैं।

सीएम ने एक्स पर हादसे पर जताया शोक, मृतकों घायलों के प्रति प्रकट की संवेदना
जनपद बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जनहानि अत्यंत दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने व घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Related posts

Horoscope 14 August 2024: मेष, मिथुन, मीन राशि वाले परेशान रहेंगे, जानें अपना राशिफल

bbc_live

गुरुग्राम : तेज रफ्तार कारों से सड़क पर हड़कंप…लापरवाह ड्राइविंग के आरोप में दो गिरफ्तार

bbc_live

Gold Silver Price Today: सोने के दाम बढ़े, चांदी की चमक फीकी, जानें कितने रुपये में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

bbc_live

प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा फिर से होगी शुरू, इस दिन से श्रद्धालुओं को रात में देंगे दर्शन

bbc_live

जानें आज के दिन कैसा रहेगा मौसम…दिल्ली में कड़ाके की सर्दी अभी दूर… UP-राजस्थान और अन्य राज्यों का मौसम हाल

bbc_live

Aaj ka Panchang : आज है विनायक चतुर्थी, पढ़ें पंचांग और शुभ मुहूर्त व योग

bbc_live

किसानों की 1200 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड की नजर, नोटिस जारी कर बताया अपना

bbc_live

बड़ी खबर : बांग्लादेश के बाद अब सीरिया में बदला शासन; राष्टृपति बशर अल-असद ने छोड़ा देश, दमिश्क पर विद्रोहियों का कब्जा

bbc_live

कनकदास जयंती आज, जानिए कौन थे कनकदास और क्या है इस दिन को मनाने का महत्व

bbc_live

हरदोई : झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ट्रक, 5 बच्चों समेत 8 की मौत, चालक फरार

bbc_live

Leave a Comment