BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

प्रमोद दुबे के वार्ड से एजाज को टिकट, नामांकन के आखिरी दिन भी 4 वार्डों में उम्मीदवार तय नहीं, नाराज बंटी होरा व पूनम पाडेय का इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा अंतिम चरण में है। इस बीच, कांग्रेस ने कांग्रेस ने देर रात नगर निगम रायपुर के पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जारी सूची के मुताबिक इसमें 66 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। हालांकि 4 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, पूर्व महापौर एजाज ढेबर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे के वार्ड क्रमांक 57 पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से चुनाव लड़ेंगे। बताया गया कि प्रमोद दुबे की पत्नी को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।

इस बीच, कांग्रेस ने इस बार कई सीटिंग पार्षदों के टिकट काटे हैं। इसके अलावा मौलाना रउफ पूर्व महपौर ऐजाज ढेबर का वार्ड है वे अपनी पत्नी को टिकट दिलाना चाहते हैं। तो वहीं मदर टेरेसा वार्ड अजीत कुकरेजा का वार्ड रहा है, अजीत पार्टी वापसी कर कांग्रेस से टिकट चाह रहे, लेकिन पार्टी किसी और को प्रत्याशी बनाने के मूड में है। इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद वार्ड साहू समाज के दो नामों को लेकर फंस गया है। कहा जा रहा है कि समाज और पार्टी पसंद में टकराव के चलते पेच फंसा हुआ है। साथ ही अरविंद दीक्षित वार्ड में मौजूदा पार्षद आकाश दीप का लगातार विरोध हो रहा है पार्टी के कई बड़े नेता आकाश के लिए लॉबिंग कर रहे है, लेकिन पार्टी किसी ओर को टिकट देना चाहती है।

बताया जाता है कि काफी मंथन व चर्चा के बाद पार्टी ने सूची जारी की है। लिस्ट जारी होते ही पार्टी में कलह शूरू हो गई है और कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शूरू हो चुका है। इसी बीच खबर आ रही है कि हरदीप सिंह उर्फ़ बंटी होरा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। साथ ही महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने भी इस्तीफा दे दिया है। है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है

Related posts

कोरबा में होमगार्ड के पति की टांगी मारकर हुई हत्या, इलाके में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

bbc_live

दिल दहलाने वाली खबर! 4 दिव्यांग बेटियों समेत पिता ने की आत्महत्या

bbc_live

छत्तीसगढ़ के 800 सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जायेगा स्किल एजुकेशन, CM साय ने की कौशल विकाश के लिए महत्वपूर्ण पहल …

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!