0.4 C
New York
February 3, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

कांग्रेस का ‘EAGLE’ ग्रुप, यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की करेगा निगरानी …जानिए कौन-कौन ही इस टीम में

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है। इस बीच, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की निगरानी करने के लिए नेताओं एवं विशेषज्ञों की 8 सदस्यीय एक समिति गठित की है। इसमें समिति में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती और पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, नितिन राउत और चल्ला वामशी चंद रेड्डी शामिल हैं।

यह सबसे पहले महाराष्ट्र मतदाता सूची में छेड़छाड़ के मुद्दे पर विचार करेगी और जल्द से जल्द कांग्रेस नेतृत्व को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की निगरानी करने के लिए तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों का एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह (ईगल) गठित किया है। महाराष्ट्र के अलावा, अधिकार प्राप्त कार्य समूह अन्य राज्यों में हुए चुनावों का भी विश्लेषण करेगा और आगामी चुनावों तथा देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने से संबंधित अन्य सभी मुद्दों की सक्रियता से निगरानी करेगा।

बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 8 फरवरी को होगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर खामी है और निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनावों में पारर्दिशता हो। उन्होंने मांग की थी कि निर्वाचन आयोग इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करे, जिससे चुनाव सही तरीके से हो सके।

Related posts

माड़ बचाओ अभियान में जवानों की मिली बड़ी सफलता,7 महिला समेत 29 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

bbc_live

इस जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई, 11 अफसरों को नोटिस

bbc_live

वर्ल्ड टाइगर डे: सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समिट के लक्ष्य भारत ने किए पूरे, देश में डबल तो MP में तिगुने हुए बाघ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!