8 C
New York
February 23, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

देश के कई राज्यों में तापमान में गिरावट: कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी; बिहार समेत 13 राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

दिल्ली। उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड भी बढ़ गई है। शनिवार को बिहार समेत पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 13 राज्यों में तेज हवा और गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में बारिश के दौरान बिजली और ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-27 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में व्यापक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और 27 फरवरी को उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में बारिश और चोटियों पर भारी हिमपात का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब में ज्यादातर स्थानों पर, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों गरत के साथ हल्की बारिश हुई, कुछ जगहो पर तेज हवाएं चलीं और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की सूचना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ स्थानों पर इस दौरान ओलावृष्टि हुई। इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में रात के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी गई।

कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, शिमला में छाए बादल
हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरी है। हालांकि, शुक्रवार को अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा। शिमला में बादल छाए रहे और दोपहर को बूंदाबांदी हुई। जनजातीय क्षेत्र लाहौल के साथ जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में बृहस्पतिवार की रात को जमकर बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। जिले में बिजली के 245 ट्रांसफार्मर और 165 संपर्क सड़कें बंद हैं। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से लेकर केलांग व जिस्पा तक 60 सेमी बर्फ रिकॉर्ड की गई है। रोहतांग दर्रा में 120, कोकसर में 75, जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला में 30 से 40 सेंमी तक बर्फबारी हुई है। कुल्लू में दो नेशनल हाईवे समेत 19 सड़कें और चार बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। अटल टनल समेत 232 सड़कें बंद हैं।

कश्मीर घाटी में कई रास्तों पर जमी बर्फ
कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए हैं और यातायात बाधित हुआ है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात ताजा बर्फबारी हुई और चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। अनंतनाग, जोजिला पास, बनिहाल, साधना पास और कुपवाड़ा के मच्छिल सेक्टर और बांदीपोरा के राजदान पास में भी बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रात भर रुक-रुक कर बारिश हुई। कई क्षेत्रों में 24 फरवरी तक बादल छाए रह सकते हैं। 25-28 फरवरी के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे भी बाधित
उत्तराखंड में भी चारों धामों यानी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फ गिर रही है। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल, केदारकांठा, सांकारी घाटी और चमोली जिले के औली, हेमकुंड साहिब में भी जमकर बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में रातभर बारिश होती रही, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की से आगे केवल फोर बाई फोर वाहनों की ही आवाजाही हो रही है। उधर, बदरीनाथ हाईवे मलारी से आगे बंद है। इसके अलावा चमोली, ऊखीमठ और औली मोटर मार्ग पर भी आवाजाही बंद पड़ी है। शुक्रवार सुबह सभी जगह धूप खिल गई थी, लेकिन दोपहर बाद फिर से हल्के बादल छा गए हैं। केदारनाथ धाम में दो फीट बर्फ जम गई है।

Related posts

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में तेजी, 80,000 रुपये के पार लगाई छलांग, चेक करें आज का भाव

bbc_live

Aaj Ka Panchang : 26 फरवरी 2024 के पंचांग से जानें सोमवार के दिन के शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय

bbc_live

Gold Silver Price Today: फिर बढ़ गए सोना-चांदी के दाम, 29 जनवरी के ताजा रेट जान लीजिए

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!