8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

लोकसभा में नहीं है एक भी सांसद, फिर भी बीजेपी से मांगा मंत्री पद

नई दिल्ली। केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बीच सहयोगी दलों ने बीजेपी पर मंत्री पद को लेकर दवाब बनाना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच एक ऐसी पार्टी ने भी बीजेपी से मंत्री पद की मांग की है। जिसकी पार्टी का एक भी सांसद नहीं है। सूत्रों की माने तो नरेंद्र मोदी के दोनों कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे रामदास अठावले ने  नई सरकार में कैबिनेट का बर्थ मांगा है। गौर करने वाली बात है कि, अठावले की पार्टी में एक भी सांसद नहीं है। वह खुद राज्यसभा से सांसद है। ऐसे में उन्होंने भी वक़्त का तकाजा देखते हुए बीजेपी पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है।

अठावले ने कहा, ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बाबा साहेब अंबेडकर की पार्टी है। मोदी जी ने अंबडेकर जी औऱ संविधान को बचाने के लिए बहुत से काम किए हैं। इसलिए इस वक्त हमारी मांग है कि मैं लगातार 8 साल से राज्य मंत्री हूं, मेरी पार्टी देशभर में काम करती है। मेरी पार्टी एनडीए के साथ पूरी ईमानदारी से रही है। महाराष्ट्र में हमने बिना कोई सीट पर लड़े एनडीए को समर्थन दिया। इस वक्त मुझे कैबिनेट मंत्री का पद मिलना चाहिए और उसमें अगर सोशल जस्टिस मिलता है तो बहुत अच्छी बात होगी। इसके अलावा अगर लेबर मिनिस्ट्री या अल्पसंख्यक मंत्रालय मिलता है तो भी ठीक है।’

Related posts

‘DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटाने की मांग’, कांग्रेस ने EC को भेजा पत्र

bbc_live

मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, कहा- ‘हम पर कोई हमलावर होता है तो जान से मार देंगे’

bbc_live

Daily Horoscope : आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 6 राशि वालों का भाग्य…बंपर होगा धन लाभ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!