BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

नक्सल प्रभावित सुकमा के सुदूर गांव में सीआरपीएफ शिविर में लगा पहला मोबाइल टॉवर,

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक सुदूर गांव में पहला मोबाइल फोन टावर लगाया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर टेकलगुड़ेम गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर के अंदर स्थापित किया गया यह टावर आंतरिक क्षेत्र के कई गांवों को ‘सेलुलर कनेक्टिविटी’ प्रदान करेगा।

टेकलगुड़ेम उन पहले स्थानों में से एक था, जहां अर्धसैनिक बल ने पिछले साल जनवरी में एक अग्रिम परिचालन शिविर स्थापित किया था, ताकि विशिष्ट माओवादी विरोधी अभियान चलाए जा सकें और स्थानीय प्रशासन को क्षेत्र में विकास कार्यों में मदद मिल सके।

सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सीआरपीएफ के टेकलगुड़ेम अग्रिम परिचालन शिविर के अंदर 13 मार्च को बीएसएनएल का एक मोबाइल टावर लगाया गया। इस बेस का संचालन सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन करती है। इस क्षेत्र में यह इस तरह की पहली सुविधा है।’

उन्होंने कहा, ‘यह गांव नक्सल हिंसा प्रभावित सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में स्थित है और इसकी सीमा बस्तर क्षेत्र के एक अन्य वामपंथी उग्रवाद प्रभावित गांव बीजापुर से लगती है।’

Related posts

दुर्ग जिले में ACB का बड़ा एक्शन: पटवारी और उसका सहयोगी कोटवार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

bbc_live

Rajya Sabha: ‘राहुल गांधी मेरे काफी करीब आए और चिल्लाने लगे’, नगालैंड की भाजपा सांसद फान्गनॉन कोन्याक का आरोप

bbc_live

Gold and Silver Rates: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने के दामों में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!