16.2 C
New York
March 18, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

दिल दहला देने वाली वारदात! 65 दिन बाद बोरे में बंद मिला महिला का कंकाल, पिता बोले- पति ने मां और बहन संग मिलकर…

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 65 दिन बाद एक महिला का कंकाल मिला है। महिला के पिता ने कपड़े और चूड़ी से बेटी की पहचान की है। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की है।

बाइक और 2 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा था पति
जानकारी के अनुसार, 16 मार्च यानि को बलिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा स्थित गंगा किनारे एक बोरा में महिला का कंकाल मिला। इसके अगले दिन सोमवार को लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला के रहने वाले भिखो यादव ने बोरे के पास से मिले चूड़ी, कपड़े और बालों से पहचान कर दावा किया कि यह मेरी बेटी है, जो 11 जनवरी से लापता थी। दरअसल, भिखो यादव ने 13 जनवरी 2025 को बलिया थाना में मामला दर्ज कराया था। इस एफआईआर में कहा गया था कि 2020 में बेटी रीता कुमारी की शादी सुशील कुमार हुई। वहीं पिछले 6 महीने से उसके पति की ओर से बुलेट बाइक और दो लाख रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा था। ऐसा नहीं करने पर बेटी की हत्या की धमकी भी दी जा रही थी।

परिवार संग घर छोड़कर फरार हुआ पति
भिखो यादव ने बताया कि 12 जनवरी को हम लोग जब रीता के ससुराल पहुंचे तो वह वहां नहीं थी। वहीं ससुराल वालों पर दबाव डालने के बाद पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चल रहा था। उधर, रीता का पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। पिता ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पति ने मां और बहन के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है।

जांच के लिए भेजा गया कंकाल
इसी बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि लाल दियारा के गंगा किनारे एक कंकाल पड़ा हुआ है, जिसके बाद उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ा और चूढ़ी के आधार पर बेटी की पहचान की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच और डीएनए टेस्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि कंकाल रीता का है या नहीं। ट्रेनी आईपीएस-सह-बलिया थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कंकाल जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

‘अवैध अप्रवासियों का डिपोर्टेशन कोई नया नहीं’, राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

bbc_live

छत्तीसगढ़ में शर्मसार इंसानियत : तीन दरिंदों ने नशे में किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म

bbc_live

महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे देवेंद्र फडणवीस, BJP विधायक दल की बैठक में मिला ताज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!