23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

रिलायंस ने सरकारी खजाने में जमा किये 1.86 लाख करोड़ रुपये, सरकारी बजट के लगभग 4 फीसदी के बराबर दिया टैक्स

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रिलायंस में चालू वित्त वर्ष 2023- 24 में 1.86 लाख करोड़ रुपये टैक्स दिया है। यह रकम सरकारी बजट के लगभग 4 फीसदी के बराबर है। कंपनी की वार्षिक सालाना रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

कंपनी की बुधवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 186440 करोड़ रुपये का कर सरकार के खजाने में जमा कराया है। यह पिछले साल के मुकाबले नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

कंपनी ने बताया है कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कॉरपोरेट इनकम टैक्स के रूप में 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये जमा किया है। यह बजट के लगभग 4 फीसदी के बराबर है। यह साल भर पहले की तुलना में लगभग 9 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। कंपनी ने एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2022-23 में 1.77 लाख करोड़ रुपये का इनकम टैक्स जमा किया था।

 पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 27 फीसदी की तेजी आई है। बाजार पूंजीकरण के आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी दुनिया की 48 वीं सबसे बड़ी कंपनी है। रिलायंस ने  2023-24 में 20 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार  कर लिया और ऐसा करने वाली वह भारत की पहली कंपनी बन गई।

Related posts

बंगाल में चक्रवात ‘रेमल’ का कहर, अब तक 6 लोगों की मौत…तेज हवाओं से 29,500 घर हुए तबाह

bbc_live

अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध थाना रूद्री पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय के कुलपति बर्खास्त…राजभवन ने जारी किया आदेश, जानें पूरा मामला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!