छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत…सीएम साय ने जारी की पहली क़िस्त, 2500 परिवारों को मिलेगा पक्का घर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नक्सल हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पण करने वाले 2500 परिवारों को पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की राशि जारी की। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय से वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य के 17 जिलों के हितग्राहियों से सीधे जुड़े और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन की ओर पहला कदम है। उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत के दौरान उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रेरित किया और सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया।

राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15,000 आवासों को मंजूरी दी है। इस दिशा में यह पहला बड़ा कदम है, जिसके तहत आज कुल 10 करोड़ रुपये की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में भेजी गई।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, विभागीय सचिव भीम सिंह, और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास और शांति स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार ऐसे सभी परिवारों के साथ खड़ी है जो हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं।

यह योजना न केवल घर के सपने को साकार कर रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि सरकार समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने को तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य को पारदर्शिता और तत्परता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related posts

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की अवमानना पड़ी भारी, पूर्व कलेक्टर समेत आधा दर्जन अधिकारियों को नोटिस

bbc_live

आतिशी के शपथ ग्रहण की तारीख तय : इस दिन होगी ताजपोशी

bbc_live

कविता बाबर के नेतृत्व में बोदाछापर के ग्रामीण स्वतंत्र पंचायत की माँग लेकर कलेक्टर व सीईओ को आवेदन सौंपा

bbc_live

छत्तीसगढ़ में ठंड की दस्तक: गिरने लगा तापमान, अंबिकापुर में 10 डिग्री तो रायपुर में 16 डिग्री पहुंचा पारा

bbc_live

बीजापुर में नक्सली हमले में दो जवानों के शहीद होने पर सीएम साय ने जताया दुःख ,कहा- जवानों की शाहदत व्यर्थ नहीं जाएगी….

bbc_live

CG: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एयरपोर्ट पर दी गई विदाई

bbc_live

Chhattisgarh News : मतांतरण के दबाव में युवक ने दी जान, फांसी लगाकर की आत्महत्या

bbc_live

ग्राम पंचायत रांवा व पोटियाडीह में संगीतमय रामधूनी प्रतियोगिता का रसपान करने पहुचे

bbc_live

जिला साहू संघ के आह्वान पर गांव-गांव में चला स्वच्छता कार्यक्रम

bbc_live

Kanwar Yatra 2024: यूपी में मेरठ,आगरा समेत कई जिलों में 13 कांवड़ियों की मौत, नाराज कांवड़ यात्रियों ने जमकर किया बवाल

bbc_live