9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

बड़ा हादसा: कार नहर में गिरने से तीन भाई-बहन की मौत, तीन की तलाश जारी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ईको कार नहर में डूब जाने से तान लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में ईको कार से छह लोग जा रहे थे। जैसे ही कार कपना गांव स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो जर्जर पुल से कार बेकाबू होकर गिर गई। हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए, तीन की तलाश की जा रही है।

ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए रोबिन का भतीजा मनीष (22) पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था। उसके साथ उसकी बहन कांता (24), अंजलि (20), बुआ का लड़का प्रशांत (18), भांजी (17) और कैलाश (42) थे। कार जहांगीरपुर की कपना नहर के पास पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में नीचे गिर गई। स्थानीय गोताखोर ने तलाश शुरू कर दी। इसमें सोमवार सुबह तक मनीष, कांता और अंजलि के शव को बाहर निकाल लिए गए, और अन्य की तलाश की जा रही है।

Related posts

कोल इंडिया के ईसीएल में करोणों का घोटाला- 1 आइटम का टेंडर वेल्यु डेढ़ लाख का और खरीदा जा रहा है 4 लाख 19 हजार सात सौ बयालीस रुपये में।

bbcliveadmin

रायपुर की ऐश्वर्या बालीवुड फिल्म में आएंगी नजर ,मिथुन के बेटे के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

bbc_live

करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, चांद को अर्घ्य देने से पहले पत्नी की हो गई मौत, घर में पसरा मातम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!