राज्य

सीएम विष्णुदेव नारायणपुर को देंगे सौगात, 3 फरवरी को करेंगे 108 करोड़ के विकास कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 03 फरवरी को नारायणपुर जिले के दौरे पर जायेगे। जहां जिला मुख्यालय में 108 करोड़ 78 लाख रूपए के 81 विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें 22 करोड़ 66 लाख रूपए के 29 नवनिर्मित कार्याें का लोकार्पण और 86 करोड़ 12 लाख रूपए के 52 विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री जिन नवनिर्मित कार्याें का लोकार्पण करेंगे, इनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 12 करोड़ 8 लाख रूपए की लागत से नारायणपुर बी, नेलवाड, पालकी, परसगांव के सब हेल्थ सेंटर में प्रत्येक स्थान पर 6-6 बिस्तर के नये वार्ड, ब्रेहबेड़ा में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में 20 बिस्तर वार्ड शामिल हैं।

पेयजल सुविधा का होगा विस्तार

पेयजल सुविधा विस्तार के लिए 18 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से निर्मित विभिन्न कार्याें का लोकार्पण होगा। इनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 88 स्थानों पर 13 करोड़ 81 लाख रूपए की लागत से सोलर ड्यूल पम्पों की स्थापना, इसी प्रकार 4 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से 9 ग्रामों में सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 19 करोड़ रूपए की लागत से 4 विभिन्न कार्याें का लोकार्पण होगा, इनमें 48 लाख 13 हजार रूपए की लागत से पालकी स्टाप डेम मरम्मत कार्य, 98 लाख 80 हजार रूपए की लागत से बिजली जलाशय के मुख्य नहर की सीसी लायनिंग मरम्मत, 46 लाख 47 हजार रूपए की लागत से छोटेसुहनार स्टाप डेम मरम्मत कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री जिन नये स्वीकृत कार्याें का भूमिपूजन करेंगे, इनमें मुख्य रूप से 12 गांवों में सोलर आधारित नल जल प्रदाय योजना की स्थापना के लिए 8 करोड़ 26 लाख रूपए शामिल है। ये योजनाएं आलनार, हांदावाड़ा, परलनार, तोयनार, टाहकावाड़ा, डुसेली, रायनार, मकसोली, आदनार, मसपी, आदनार, आमोकाल स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा जनपद पंचायत ओरछा में उप स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव कक्ष और ठहरने की व्यवस्था, सीसी सड़क, आर सीसी स्लेब कल्वर्ट सहित 13 विभिन्न कार्याें के लिए 01 करोड़ 36 लाख रूपए के कार्याें का भूमिपूजन होगा।

इसी प्रकार 15 करोड़ रूपए की लागत से 100 बिस्तर मातृत्व एवं शिशु अस्पताल, 55 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से 12 स्थानों पर सड़क निर्माण, 02 करोड़ 50 लाख रूपए छोटेडोंगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 01 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से 6 नालों के उपचार और 01 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से विशेष पिछड़ी जनजाति समूह योजना अंतर्गत आवास एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन होगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर्स और नर्स के लिए जारी करेगा टोल फ्री नंबर, कोलकाता की घटना से हुए अलर्ट

bbc_live

9 हत्याओं से सहमी बरेली, इस खास तरीके से वारदात कर रहा सीरियल किलर, स्केच जारी

bbc_live

छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व महाधिवक्ता जेके गिल्डा को नहीं दी 1.10 करोड़ की फीस, हाईकोर्ट में लगाई याचिका, जानें पूरा मामला

bbc_live

रानी कमलापति की मूर्ति के आगे युवक ने बनाया अश्लील वीडियो, भड़के बीजेपी सांसद ने की NSA लगाने की मांग

bbc_live

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अवैध कब्जे का मुद्दा गर्माया, मंत्री बोले- कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी से कराएंगे जांच

bbc_live

बारूद फैक्ट्री हादसे में बड़ी मछली को बचाने का षडयंत्र : दीपक बैज

bbc_live

कुरुद पुलिस द्वारा कि गई एक सटोरिया के विरुद्ध 06(क) जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की भगवान राजीव लोचन की पूजा, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

bbc_live

नगर पालिका परिषद बोदरी में मचा हड़कंप

bbc_live

बिलासपुर जिला न्यायालय ने हत्या के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा, चरित्रशंका में पत्नी और अपने 3 मासूम बच्चों की कर दी थी निर्मम हत्या

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!