9.8 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राज्य

सिंधी काउंसिल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 200 बच्चो को किया सम्मानित

 रायपुर : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह अंबुजा मॉल में आयोजित किया गया जिसमे 200 बच्चो का सम्मानित किया गया बच्चे जो अस्सी प्रतिशत से ऊपर आए है ऐसे बच्चो को शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

शिक्षा मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कक्षा दसवीं से बच्चो का टर्निंग पॉइंट है इसी के बाद से बच्चा अपना आने वाला कल का भविष्य तय करता है. आज के युग में हर पैरेंट्स चाहता है मेरा बच्चा अच्छे से पड़ लिखकर अच्छी डिग्री हासिल करे आज में धन्यवाद देता हु सिंधी काउंसिल को जिनके द्वारा बच्चो का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

इस आयोजन से बच्चे का इंटरेस्ट और बड़ जाता है. जिससे बच्चा और मेहनत कर अगली क्लास में और ज्यादा में कैसे मार्क्स आए उसके लिए मेहनत करेगा जून से स्कूल शुरू हो जाएंगे में बधाई देता हु सभी बच्चो को आप सभी छत्तीसगढ़ का भविष्य है सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा हम प्रतिभा सम्मान के साथ कैरियर काउंसिलिंग का भी आयोजन कर रहे है एजुकेशन एक्सपर्ट द्वारा भी बच्चो को ट्रेनिंग दी गई की कैसे अपना कोर्स चुने आज दो सो बच्चो को सम्मान किया गया बच्चे बहुत उत्साहित थे. और सम्मान पाकर बच्चो का कॉन्फिडेंस बहुत बडा सिंधी काउंसिल महिला विंग की राशि बलवानी एवम जूही दरयानी ने कहा महिला विंग की टीम ने बच्चो का सिलेक्शन किया गया.

जिसमे दो सो बच्चो को सर्टिफिकेट और मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया इवेंट मैनेजमेंट अनिल ज्योत्सिंघानी द्वारा अयोजित किया गया मोटिवेशनल स्पीकर डॉ जवाहर सूर्यशेट्टी,संदीप गांधी,मुकेश शाह, अलकशेंद्र मोगरे एवम सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,अमर गिदवानी,तेजकुमार बजाज,कमल विधवानी,महेश खिलनानी,रवि तलरेजा,राशि बलवानी,जूही दरयानी,डिंपल शर्मा,कशिश खेमानी,दीपिका जेठानी,सोनिया निंज्यानी,मानसी कुकरेजा उपस्थित थे.

Related posts

Aaj Ka Rashifal : ये 5 राशि वाले लोग आज रहे सावधान, मिल सकता है धोखा

bbc_live

इन अफसरों का राज्य सरकार ने किया तबादला, देखिये आदेश

bbc_live

Good News : अब डोंगरगढ़ में भी ठहरेगी Vande Bharat Express

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!