लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब केंद्र में सरकार के गठन की तैयारी पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी कुछ ही देर बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है. इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने पहले से अच्छा परमॉर्म किया है. हर सीट पर बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा है. सूबे की 11 में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की, तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट गई. ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से बड़ी जीत हासिल करने वाले कुछ नेता मोदी कैबिनेट में अपनी जगह बना सकते हैं.
बीजेपी को छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत रायपुर लोकसभा सीट से मिली. साय कैबिनेट में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़े मार्जिन से जीते. इतना ही नहीं वह लगातार 8वीं बार विधायक भी चुने गए थे, लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ से किसी के भी मोदी मंत्रिमंडल शामिल होने की खबर सामने नहीं आयी है,,