9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्य

इस दिन होगा राज्य खेल अलंकरण समारोह, 1108 खिलाड़ियों ने किया आवेदन

रायपुर। राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन 29 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा. राज्य खेल अलंकरण 2021-22 और 2022-23 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी.
जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर से 1108 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इनमें से 492 खिलाड़ियों ने 2021-22 के लिए और 616 खिलाड़ियों ने 2022-23 के लिए आवेदन किया है. पुरस्कारों की बात करें तो शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के लिए 2021-22 में 49 और 2022-23 में 70 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 2021-22 में 32 और 2022-23 में 36 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है.

वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए (निर्णायक) के लिए 2021-22 में 3 और 2022-23 में 4 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए (प्रशिक्षक) के लिए 2021-22 में 15 और 2022-23 में 21 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इसी तरह शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए 2021-22 में 69 और 2022-23 में 87 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है.

बात करें शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए तो 2021-22 में 19 और 2022-23 में 30 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. मुख्यमंत्री ट्रॉफी (जूनियर वर्ग) के लिए महज 1 खिलाड़ी ने आवदेन किया है. वहीं मुख्यमंत्री ट्रॉफी सीनियर वर्क के लिए 2021-22 में 4 और 2022-23 में 5 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इसके अलावा नगद राशि के लिए 2021-22 में 303 और 2022-23 में 362 खिलाड़ियों के नाम से आवेदन आया है.

Related posts

भीषण गर्मी का असर : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बच्चों के समर कैम्प को स्थगित करने का आदेश जारी

bbc_live

बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर माध्यमिक शिक्षा मंडल में सदस्यों की नियुक्ति, आदेश जारी…

bbc_live

छत्तीसगढ़ कलार समाज परिक्षेत्र सुवरमाल(बागबाहरा)के चुनाव में प्रेमशंकर के पैनल की ऐतिहासिक जीत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!