बिलासपुर के बाहतरई इंडोर स्टेडियम में आयोजित 8वीं फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप का भव्य समापन हो गया। भारतीय वुशू महासंघ और छत्तीसगढ़ वुशू संघ के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 28 मार्च 2025 तक यह आयोजन किया गया, जिसमें 27 राज्यों और एयर फोर्स टीम के करीब 550 खिलाड़ी और 100 कोच/मैनेजर/ऑफिशियल शामिल हुए।
वुशू भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण, स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल है। इसे दो श्रेणियों में खेला जाता है—सांडा (फाइट इवेंट) और तावलू (शस्त्र प्रदर्शन), जिसमें खिलाड़ी चाइनीज तलवार, लाठी और भाले का शानदार प्रदर्शन करते हैं।

प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन और समापन
चैंपियनशिप का शुभारंभ 25 मार्च को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने किया। इस अवसर पर महापौर ने देशभर से आए खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
समापन समारोह 27 मार्च को आयोजित हुआ, जहां बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय वुशू महासंघ के सीओ सोहेल अहमद, शंभू सेठ, छत्तीसगढ़ वुशू संघ के अध्यक्ष संजय पिल्लै और महासचिव डी. कौंडैया मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ वुशू संघ के सचिव डी. कौंडैया और जिला वुशू संघ के सचिव कमल किशोर धीवर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
