Aaj Ka Panchang: आज 24 जून दिन सोमवार है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. इसके साथ ही आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. योग इंद्र है. करण वणिज है. चंद्रमा मकर और सूर्य मिथुन में विराजमान हैं. आज सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है. आज सूर्योदय सुबह 5 बजकर 25 पर होगा और सूर्यास्त 7 बजकर 23 पर होने वाला है. चंद्रोदय 9 बजकर 46 पर होगा और चंद्रास्त 7 बजकर 21 पर होगा.
पंचांग के माध्यम से आप दिन शुभ और अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं. शुभ काल में शुरू किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में कोई कार्य करने से सफलता मिलने में संदेह हो जाता है. आइए जानते हैं कि आज के दिन का शुभ और अशुभ काल क्या होगा.
दिनांक – 24 जून 2024
दिन = सोमवार
संवत् = 2081
मास = आषाढ़ मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = तृतीया तिथि
नक्षत्र = उत्तराषाढा नक्षत्र
योग = ऐंद्र योग
दिशाशूल – पूर्व दिशा
राहुकाल – प्रातः 7:30 से 9 बजे तक
आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:56 से दोपहर 12:52 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:04 से सुबह 04:45 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:21 से शाम 07:41 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:43 से दोपहर 03:39 तक
निशिता मुहूर्त- 25 जून की सुबह 12:04 से सुबह 12:44 जून 25 तक
अमृत काल- सुबह 09:48 से सुबह 11:20 तक
25 जून की सुबह 04:44 से सुबह 06:14 जून 25 तक
त्रिपुष्कर योग- शाम 05:03 से सुबह 03:25 जून 24 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- दोपहर 03:54 से सुबह 05:25 जून 25 तक