9.8 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

सीबीआई हिरासत में अरविंद केजरीवाल ने मांगी गीता, घर का बना खाना और बेल्ट

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में बुधवार को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की हिरासत जांच एजेंसी को देते हुए हिरासत अवधि के दौरान कुछ रियायतों के उनके अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया। हिरासत के दौरान, केजरीवाल को अपना चश्मा बरकरार रखने, निर्धारित दवाएं लेने, घर का बना खाना खाने, भगवद गीता की एक प्रति रखने और अपनी पत्नी और रिश्तेदारों से रोजाना एक घंटे मिलने की अनुमति होगी।

इसके अलावा केजरीवाल का एक और अनुरोध था। मुख्यमंत्री ने विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत को बताया कि जब उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर मामले में जेल भेजा गया, तो वह अपनी जरूरत की वस्तुओं की सूची में अपनी बेल्ट का उल्लेख करना भूल गए। केजरीवाल ने बताया कि चूंकि उनकी बेल्ट ले ली गई थी, इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल जाते समय अपनी पैंट पकड़नी पड़ी, जो उन्हें “शर्मनाक” लगा। अदालत ने केजरीवाल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। 29 जून को शाम 7 बजे तक केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

आबकारी घोटाला : सीएम केजरीवाल और के कविता की न्यायिक 7 मई तक बढ़ाई गई

bbc_live

आतंकी संगठन PFI को सुप्रीम कोर्ट से झटका, कोर्ट ने 8 की जमानत की रद्द

bbc_live

छठ पूजा करते समय पानी में आ गया सांप, महिला की करतूत देख सब हुए दंग!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!