10.4 C
New York
October 18, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

बैंक अकाउंट पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा! RBI ने जारी किया अलर्ट

बिजनेस न्यूज़। देश भर के करोड़ों बैंक खाताधारकों के लिए एक बुरी खबर है। भारतीयों के बैंक खातों के ऊपर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को लेकर आरबीआई ने अलर्ट जारी किया है। सेंट्रल बैंक ने बैंक खातों पर साइबर अटैक के खतरे को देखते हुए सभी बैंकों को तैयार रहने के लिए कहा है।

बैंकों को चौबीसों घंटे तैयार रहने का निर्देश
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे सक्रियता के साथ चौबीसों घंटे खतरे को पकड़ने के लिए तैयार रहें। रिजर्व बैंक का कहना है कि उसे साइबर अटैक को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है। इसे लेकर सेंट्रल बैंक ने सभी बैंकों व वित्तीय संस्थानों को 24 जून को एक लेटर भेजकर अलर्ट किया है। एडवाइजरी में बैंकों को कहा गया है कि वे खतरे की पहचान करने के लिए सर्विलांस की क्षमता को बढ़ाएं और बचाव के उपायों को तेज कर दें।

हैकरों के इस समूह से खतरा
आरबीआई ने यह अलर्ट और एडवाइजरी ऐसे समय जारी की है, जब हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय बैंक खाताधारकों पर खतरे को लेकर आगाह किया गया है। रिजर्व बैंक ने एडवाइजरी 24 जून को जारी की और उसी दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि LulzSec नामक हैकर ग्रुप भारतीय बैंकों को निशाना बनाने वाला है। LulzSec इससे पहले कई हाई-प्रोफाइल साइबर अटैक के लिए जिम्मेदार रह चुका है।
ऐसा माना जा रहा था कि हैकरों का समूह LulzSec अब निष्क्रिय हो चुका है लेकिन हाल-फिलहाल में उसके दोबारा सक्रिय होने की जानकारियां सामने आई हैं।

पहले भी जारी हो चुका है अलर्ट
इससे पहले सीईआरटी-इन ने पिछले साल इसी तरह के खतरे की आशंका जाहिर की थी। सीईआरटी-इन ने अंतरराष्ट्रीय फंड ट्रांसफर के स्विफ्ट सिस्टम, कार्ड नेटवर्क, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम यूपीआई और आरटीजीएस, एनईएफटी जैसे लोकल फंड ट्रांसफर नेटवर्क पर जोखिम की आशंका जाहिर की थी। अब रिजर्व बैंक के अलर्ट के बाद बैंकों को इन खतरों को पकड़ने और उनसे बचाव करने के प्रयास तेज करने होंगे।

Related posts

बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही, SC ने केंद्र और दिल्ली सरकार को भेजा नोटिस

bbc_live

Nag Panchami 2024: नागलोक का रास्ता जाता है काशी के इस कूप से, साल में 1 दिन के लिए दर्शन देते हैं यहां भोलेनाथ

bbc_live

आंध्रप्रदेश में ​​​​​​​कार-लॉरी की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; शादी की खरीदारी करने गए थे हैदराबाद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!