8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

केंद्रीय वित्तीय आयोग की बैठक ,सीएम ने आयोग से मांगी अतिरिक्त वित्तीय मदद, कहा – कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में होता है अधिक खर्च

रायपुर। केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में अतिरिक्त व्यय भार आता है। उन्होंने लोकहित के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया।

केन्द्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढिय़ा और अन्य सदस्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज आयोग की बैठक में सीएम साय और सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, डिप्टी सीएम अरूण साव सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे।

बैठक में चौधरी ने राज्य की वित्तीय स्थिति और जरूरतों पर आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। सीएस अमिताभ जैन ने भी प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद सीएम साय ने आयोग के समक्ष अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित इलाकों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। माओवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में भी प्रदेश में प्रभावी कार्य किया जा रहा है।

साय ने कहा कि केंद्रीय वित्त आयोग से राज्य को अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त हो तो निश्चित ही लोकहित कार्यों को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सकता है। विकसित भारत के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ तैयार करने के लिए हम काम कर रहे हैं। देश तेजी से आर्थिक महाशक्ति बन रहा है और इसके लिए छत्तीसगढ़ भी पूरी मेहनत से काम कर रहा है। उन्होंने अपेक्षा जाहिर किया कि केंद्रीय वित्त आयोग छत्तीसगढ़ के हमारे विजन को बढ़ाने में अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।

तेजी से प्रगति कर रहा छत्तीसगढ़-डॉ. पनगढ़िया
केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में अपने संबोधन में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द पनगढ़िया ने छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति की रफ्तार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से प्रगति हो रही हैै।

नवा  रायपुर को बहुत सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है। छत्तीसगढ़ बहुत ही सुन्दर राज्य है। विकसित भारत एवं विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना होगा। यहां छत्तीसगढ़ पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगा है। आत्मीय स्वागत से मन प्रसन्न हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई।

Related posts

किसान दिवस कार्यक्रम में अनोखा सम्मान : सीएम साय का अलसी के जैकेट से हुआ स्वागत

bbc_live

12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

नगर निगम के सभापति ने बजरंग दल के कार्यकर्ता को पीटा, बीजेपी के प्रदर्शन के बाद शिकायत दर्ज

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!