BBC LIVE
raipurछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील इलाकों के होटल में भी संचालक का पहचान उजागर होः बृजमोहन

 रायपुरः यूपी में चल रहे पहचान उजागर करने वाले नेम प्लेट विवाद के बीच रायपुर के सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कहा है कि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील इलाकों में भी होटल में पहचान उजागर करने वाले नेम प्लेट होने चाहिए। यूपी में चल रहे नेम प्लेट विवाद के बीच बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कुछ संवेदनशील इलाकों में ऐसे लोगों द्वारा होटल का संचालन किया जाता है और वहां मांसाहार परोसा जाता है जिसकी पहचान करने में लोगों को दिक्कत होती है।सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि होटल रेस्टोरेंट में नॉनवेज और वेज का किचन अलग अलग होना चाहिए।

जो सेंसेटिव इलाके हैं और कहीं वेज नॉनवेज दोनों मिलता है तो स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की मान्यता ओर विश्वास को तोड़ने का काम हमे नहीं करना चाहिए। संसाद ने कहा कि अमेरिका इंग्लैंड जापान में जब हम जाते हैं तो वहां लिखा होता है हिन्दुस्तानी होटल लेकिन उसको चलाने वाले बांग्लादेशी या पाकिस्तानी होते हैं। तो वैसी स्थिति हमारे देश में ना बने ऐसी कोशिश होना चाहिए।

Related posts

Raipur Breaking : ऑक्सीजन की कमी से तेलीबांधा तालाब में मरी हजारों मछलियां…

bbc_live

रेलवे ने शुरू की अतिक्रमण की कार्यवाही…

bbc_live

पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप एडवेंचर, इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!