लायन प्रीत पाल बाली ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को सेवा भाव की दिलाई शपथ
बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर विंग के चार्टर अध्यक्ष लायन मोहम्मद इकबाल हक को बनाया गया है। एवं लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन नीलोफर अंसारी को बनाया गया है। आज लायंस इंटरनेशनल का आज लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन तथा लायंस क्लब बिलासपुर विंग के द्वारा संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन होटल इंटरसिटी में किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल वाली ने अध्यक्ष लायंस क्लब बिलासपुर विंग एवं लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन की टीम को शपथ दिलाई। लायंस क्लब बिलासपुर विन्स के अध्यक्ष लायंस मोहम्मद इकबाल हक चार्टर सचिव लायन शिवांग सराफ,कोषाध्यक्ष लायन आबिद अली चिश्ती, तथा लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन की अध्यक्ष लायन नीलोफर अंसारी, सचिव रिजवाना हुसैन कोषाध्यक्ष मोनिका कोहले ने शपथ ली। लायंस क्लब बिलासपुर विंग तथा बिलासपुर वूमेन के संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लायन विजय अग्रवाल गेस्ट ऑफ आनर रिपुदमन पुसरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन अरविंद दीक्षित, लायन चंदा बंसल, लायन प्रमोद वर्मा, लायन शंपा दत्ता , परमजीत सिंह सलूजा, संध्या पांडे लायन फरहीन चिश्ती ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को लायन की महत्ता एवं लायन के सेवा कार्य को विस्तार से बताया। शपथ समारोह के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल वाली ने दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मोहम्मद इकबाल हक तथा लायन नीलोफर अंसारी को शपथ दिलाते हुए कहा कि की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारी इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जब हम किसी के आंसू पूछते हैं तो तो आपके मन में सेवा भाव आना चाहिए। आप लायंस के आईना है। फलों की डाली की तरह हमेशा शीश झुका कर रहिए। , अपने सेवा भावना से एक इतिहास लिखें। बड़ों का आदर करें आपको वक्त मिला है लायन सेवा करने का। सेवक बनाकर अपने सारे काम करिए। यह पद आपके जीवन में सम्मान भी दिलाएगा। जीवन में अच्छी बुरी हर बात को ध्यान में रखिए। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायंस लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व पदाधिकारी तथा बिलासपुर के गणमान्य नागरिक मौजूदथे। जिसमें प्रमुख रूप से से जवाहर सराफ, सुनील मौर्य, अमरजीत सिंह सलूजा, के अलावा शहर के गणमानय नागरिक एवं प्रदेश के कई जिलों से लायनेस काफी संख्या में मौजूद थे।