सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में पुलिस ने गाय के साथ क्रूरता करने के आरोप में पिता और पुत्र को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।
बता दें कि, इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति गाय को खंभे से बांधता है और उसके बाद उस पर एक के बाद एक कई बड़े पत्थरों से हमला करता है। एक अन्य व्यक्ति जो इस क्रूरता की घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रहा है, बीच-बचाव करने का प्रयास करता है। वह हमलावर से विनती करता है कि गाय दूध देती है और उसे नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। लेकिन हमलावर उसकी विनती को नज़रअंदाज़ कर देता है और क्रूरता जारी रखता है।
गाय ने संभवतः यह अनुमान नहीं लगाया होगा कि उसका दूध, जिसे वह उस व्यक्ति और उसके परिवार को ऐसे उपलब्ध करा रही थी जैसे वह अपने बछड़े को मां मान रही हो, उसके साथ इतनी क्रूरता की जाएगी।
ऐसा व्यवहार प्रदर्शित किया जा रहा है। क्या हमारी मानवता खत्म हो गई है, क्या व्यक्तियों की आत्माएं भी खत्म हो गई हैं, असली सवाल यह है कि इस संदर्भ में असली जानवर कौन हैं?