राज्य

गृहमंत्री विजय शर्मा का दावा, दो गुटों में बंटे नक्सली, बाहरी और स्थानीय के बीच उपजा मतभेद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को लेकर बड़ा दावा किया है। गृह मंत्री ने कहा है कि, अभी नक्सली दो गुटों में बट गए हैं।  स्थानीय व बाहरी नक्सलियों के बीच मतभेद हो गया है।

मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को आईडी विस्फोट में मारे गए लोगों का दुख है। जिसके लिए उन्होंने माफीनामा जारी किया है। ‌ उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उनकी पूरी तरह से सुरक्षा करेगी। अगर वह खुद को सरेंडर कर दें।

जिला पंचायत के सीईओ के साथ की जिलेवार समीक्षा बैठक

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा, रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ), जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जिलेवार गहन समीक्षा की गई।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सभी सीईओ से कहा कि शासन की सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दें और निचले स्तर तक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रत्येक जिले के स्वीकृत, पूर्ण और अपूर्ण आवासों की स्थिति की जानकारी ली और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्ययोजना बनाकर इन्हें समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भविष्य में बड़ी संख्या में आवासों की स्वीकृति की संभावना है, इसके लिए पहले से तैयारी रखें। जहां आवास स्वीकृत हो रहे हैं, वहां मेंशन, मटेरियल सप्लायर, बैंक की उपलब्धता, सीएचसी और बैंक सखी की उपलब्धता की जानकारी पहले से सुनिश्चित करें। जहां ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां कार्ययोजना बनाकर काम शुरू करें।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी बहुल क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं सहित सभी प्रमुख योजनाओं का लाभ जनजातीय परिवारों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी, और सभी ग्राम पंचायतों में आवास स्वीकृत किए जा रहे हैं।

Related posts

झारखंड में शराब घोटाले के लिए रची गई थी साजिश, IAS अधिकारियों ने बनाया था प्लान, ऐसे खुला पूरा राज

bbc_live

आज से नियमित चलेगी दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत, रिजर्वेशन बुकिंग शुरू

bbc_live

Mahashivratri Special : महाशिवरात्रि पर राजिम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

bbc_live

मध्य प्रदेश में बिल्लियों में मिला H5N1 फ्लू का पहला मामला, सतर्क हुए डॉक्टर

bbc_live

Transfer : बड़ी संख्या में जजों के तबादले, चार जिलों में नए डिस्ट्रिक्ट जज किए गए पदस्थ

bbc_live

छत्तीसगढ़ विधानसभा में रजत जयंती कार्यक्रम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी गाड़ा-गाड़ा बधाई,कहा- यहां विकास की असीम संभावनाएं

bbc_live

यूपी लोक सेवा आयोग ने आरओ व एआरओ 2023 प्री परीक्षा को लेकर कमेटी का किया गठन

bbcliveadmin

दीपावली पर्व सबके लिए मंगलमय हो,मां लक्ष्मी की कृपा से छत्तीसगढ़ प्रदेश धनधान्य और सुखसम्पदा से परिपूर्ण रहे: CM साय

bbc_live

भाजपा मंडल की बैठक में आगामी चुनाव और पार्टी कार्ययोजना को लेकर बनाई गई रणनीति

bbc_live

रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी : प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती को मारा चाकू

bbc_live