छत्तीसगढ़

मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी…इन दो संभागों में हो सकती है भारी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने की संभावना है। इससे अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की सम्भावना हैं। आज शुक्रवार को प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से  मध्यम बारिश देखी गई।

मौसम विभाग के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल में एक निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में आगामी तीन दिनों तक अधिकांश जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वही सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में लगातर तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, चक्रवती परिसंचरण की वजह से निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि, राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। रायपुर में शाम के समय गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के एक-दो जिलों में सुबह से बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि, प्रदेश में आज शुक्रवार को अनेक जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यहां बन रहा सिस्टम

समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया और दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग तक स्थित है। वहीं दूसरी ओर एक चक्रवर्ती परिसंचरण दक्षिण बांग्लादेश और उसे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है। वह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है, जिसके प्रभाव से अगली 24 घंटे के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आसार दिखाई दे रहे है।

सामान्य रहा मानसून

बता दें कि, बीते गुरुवार को प्रदेश में मानसून सामान्य रहा। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश होते दिखाई दिया। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश शक्ति जिला के डबरा में हुई है, यहां 9 सेमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान बलरामपुर में 33.5 और सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Related posts

छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए नयी पुनर्वास नीति को दी मंजूरी

bbc_live

रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे होंगे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के नए कुलपति, आदेश जारी

bbc_live

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह का अभनपुर ब्लॉक में सघन निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की समीक्षा

bbc_live

Crime: बंद कमरें से लापता 24 दिन की तारा की लाश कुएं में मिली, परिजनों से पूछताछ जारी

bbc_live

बिलासपुर में पीएम मोदी का आगमन तय, जनसभा में करेंगे बड़ी घोषणाएं

bbc_live

IAS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर हुए आईएएस अफसरों के तबादले,महादेव कावरे को मिली रायपुर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी

bbc_live

100 सदस्यीय पुलिस टीम अचानक पहुंची बीएसयूपी कॉलोनी, जानिए फिर क्या हुआ…पढ़िए खबर

bbc_live

बलौदाबाजार में हत्या का खौफनाक मामला आया सामने,घर में मां और बेटी की मिली अधजली लाश,मचा हड़कंप

bbc_live

धरती माता के उद्धार के लिए कंश जैसे दानव का वध कर सृष्टि में प्रेम का पाठ श्रीकृष्ण ने सिखाया : रंजना साहू

bbc_live

अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में धमतरी पुलिस,सायबर सेल तकनीकी एवं थाना दुगली द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!