9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsराज्य

रायपुर Aiims में मरीज ने लगाई फांसी, तीन दिन से एम्स के एमरजेंसी वार्ड से हुए थे लापता

रायपुर। टाटीबंध स्थित एम्स कैम्पस (Raipur Aiims) की चारदीवारी के पास झाड़ियों के पीछे एक अधेड़ मरीज की लाश फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली. रीवा मप्र निवासी महेन्द्र कुमार उपाध्याय नामक यह मरीज 3 दिनों पहले एम्स के ही आपात चिकित्सा कक्ष से इलाज के दौरान गायब हुआ था. पुलिस का कहना है कि दिमाग में किसी तकलीफ के कारण मरीज को उनके दो बेटे यहां इलाज के लिए लेकर आए थे. 6 सितंबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. नौ सितंबर को सुबह पुलिस के निर्देश पर एम्स के सिक्योरिटी वालों ने कैम्पस में ही सुनसान जगहों पर तलाश के निर्देश दिए थे.

उसके बाद जनरेटर लगाने चारदीवारी के पास बनाए गए एक शेड के पिछले हिस्से की टिन की झोपड़ी में उसकी लाश फांसी पर लटकी मिली. शेड के पीछे और आसपास झाड़ियां होने के कारण यह झोपड़ी दूर से नजर नहीं आती. आमानाका थाना पुलिस के मुताबिक एम्स के बाहर रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. 5-6 सितंबर की दरम्यानी रात को 12 घंटे के रिकॉर्ड चेक किए गए. मरीज अस्पताल कैम्पस से निकलते नहीं दिखा. इसी आधार पर एम्स के कैम्पस के भीतर ही जांच करवाई गई. तब मृतक का शव मिला. हालांकि अब पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

Related posts

सांसद संतोष पांडे को बघेल की सलाह, मेरे पिता के पास जाकर जवाब ले लें..पूर्व सीएम ने कहा-

bbc_live

छत्तीसगढ़ में 19 मेडिकल स्टोर्स पर छापा, जाँच के बाद होगी कार्रवाई

bbc_live

रायपुर : पति ने पत्नी को उतारा मौत घाट…जानिए क्या है पूरा मामला

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!