रायपुर। कोल लेवी मामले में जेल में बंद चंद्र प्रकाश और वीरेंद्र जायसवाल को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट से इन दोनों की जमानत आवेदन को रद्द कर दिया है।
बता दे कि, ईओडब्ल्यू और एसीबी विशेष कोर्ट में जायसवाल बंधुओ ने जमानत के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कल सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जायसवाल बंधुओ का जमानत आवेदन रद्द कर दिया। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू एसीबी के अधिवक्ता मिथिलेश वर्मा ने बताया कि जमानत आवेदन पर दोनों पक्षों में बहस होने के बाद न्यायाधीश ने जमानत देने से इनकार कर दिया।
नकली होलोग्राम मामले में पेश होगा आरोप पत्र
वही शराब घोटाला मामले से जुड़े नकली होलोग्राम मामले में चारों आरोपी दिलीप पांडेय, अनुराग द्विवेदी, दीपक दुआरी और अमित सिंह को भी कोर्ट से झटका लगा है। कल फिर से उनकी जमानत पर सुनवाई हुई, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 27 सितंबर तक उनकी न्यायिक डिमांड बढ़ा दी है। इन चारों की अगली सुनवाई में एसीबी ईओडब्ल्यू की तरफ से आरोप पत्र भी पेश किया जाएगा।
इसके अलावा शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर व एपी त्रिपाठी के खिलाफ जांच एजेंसी कोर्ट में आरोप पत्र पेश कर चुकी है। कोर्ट में पूर्व में पेश किए जा चुके परिवाद पत्र के पंजीयन पूर्व तर्क रखने के लिए बुधवार को ईडी की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। न्यायाधीश ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद पांच अक्टूबर को आरोपितों को तर्क रखने का आदेश दिया।