18.2 C
New York
October 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

हाथियों का आतंक जारी : सरगुजा में एक और ग्रामीण की मौत, वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल

सरगुजा। क्षेत्र में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इन जानवरों के कारण स्थानीय लोग डरे हुए हैं। सरगुजा में हाथियों के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, सरगुजा वन प्रभाग इस खतरे को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। आज हाथियों ने एक बुजुर्ग की जान ले ली और कई घरों को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा कई एकड़ फसलें भी बर्बाद हो गई।

दो हाथियों ने एक व्यक्ति को मार डाला कुचलकर

बता दें कि, उदयपुर वन क्षेत्र के कोटमी गांव में बारह हाथियों के झुंड से अलग हुए दो हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। वनकर्मियों ने मृतक के शव को जंगल से निकालकर उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मृतक की पहचान कोटमी गांव निवासी फेकूराम के रूप में हुई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग की नाकामी के प्रति ग्रामीण अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और सुरक्षा उपायों के लिए जगह-जगह एकत्र हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते रविवार रात बारह हाथियों के समूह से दो हाथी अलग होकर कोटमी जंगल की ओर चले गए, जबकि बाकी दस हाथी महेशपुर जंगल में ही घूमते रहे। यह समूह 8 सितंबर से उदयपुर वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है और वन विभाग महज औपचारिकताएं पूरी करता नजर आ रहा है। आज हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। वहीं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर टिप्पणी करने से कतराते नजर आ रहे हैं।

Related posts

Aaj Ka Panchang: शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि, जानें दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

bbc_live

Transfers: पुलिस विभाग में एक साथ 21 पुलिसकर्मियों के तबादलों में, आदेश जारी

bbc_live

शादी के 6 साल बाद हुआ तलाक, एक्ट्रेस की मां को सुनने पड़े ताने, कुशा कपिला ने तोड़ी चुप्पी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!