December 17, 2025 5:58 am

राहे में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात

रांची। दुलमी गांव और सोनाहातू प्रखंड की जामुदाग पंचायत के हेसाहातू और मगनडीह गांव में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों में खेत में लगी सब्जी और धान की फसल को रौंद डाला। हाथियों ने जिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है उनमें फागूराम महतो, बोलाई अहीर, डोमिनी देवी, तिलक महतो, सैनाथ अहीर, देवेंद्रनाथ महतो, पूर्णिमा देवी, धनेश्वर कोइरी, बुद्धेश्वर मेहता, धनु कोइरी, गिरधर महतो आदि शामिल हैं। वहीं 40 हाथियों का झुंड क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हाथियों का झुंड सोमवार की रात उत्पात मचाने के बाद बांस वन जंगल में जमा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है। हाथियों के उत्पात की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू, गांव जाकर किसानों से क्षति की जानकारी ली और वन विभाग से मुआवजा देने की मांग रखी।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन