5.9 C
New York
November 14, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

क्लब में एंट्री दिलाने के नाम पर नाबालिग और उसकी मौसी का किया गैंगरेप

Minor Gangrape In Lajpatnagar: देश की राजधानी दिल्ली क्राइम का अड्डा बनती जा रही है. रविवार रात को साउथ दिल्ली के लाजपत नगर में पांच हैवानों ने एक 17 साल की नाबालिग और उसकी 22 साल की मौसी का कथित तौर पर गैंगरेप किया. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्लब में एंट्री दिलाने का दिया झांसा

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब लड़की और उसकी मौसी को लाजपत नगर के एक आलीशान क्लब ने एंट्री देने से मना कर दिया, इसके बाद 5 लोग कार में आए और उन्हें मालवीय नगर या गुरुग्राम के किसी क्लब में प्रवेश दिलाने में मदद करने को कहा. दोनों महिलाएं उनकी बातों में आ गईं और उनके साथ कार में बैठकर चल दीं.

इसके बाद पांचों लड़की और उसकी मौसी को क्लब ले जाने के बजाय एक आवास में ले गए जहां उन्होंने कथित तौर पर उनके साथ बलात्कार किया.

नशीला पदार्थ देकर किया गैंगरेप
पीड़ितों का दावा है कि पहले उन्हें नशीला पदार्थ पिलाया गया और उसके बाद उनका बलात्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी नाबालिग और उसकी मौसी को गुरुग्राम समेत कई जगहों पर ले गए और फिर उन्हें कस्तूरबा निकेतन में एक आरोपी के घर ले गए जहां पांचों ने कथित तौर पर दोनों का गैंगरेप किया. बाद में शुभम नाम के एक आरोपी ने दोनों को आश्रम में उनके घर के पास छोड़ दिया.

अगली सुबह हुआ पेट दर्द
अगली सुबह जब पीड़िताओं को पेट में दर्ज हुआ तो उन्होंने सरकारी अस्पताल में टेस्ट कराया, जहां उन्हें पता चला कि उनका गैंगरेप हुआ है. इसके बाद नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पोक्सो एक्ट और बीआएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सभी आरोपियों की हुई पहचान
सभी आरोपियों की उम्र 22 से 26 साल के बीच है. आरोपियों की पहचान शिवम परछा, अमन पाल, आशीष, अमर मेहरा और अभिषेक के रूप में हुई है. उनके पास से क्राइम में इस्तेमाल हुई कार भी बरामद की गई है. आरोपी हेल्पर, गार्ड और कार चालक का काम करते हैं.

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
आरोपियों ने अमर मेहरा के घर इस अपराध को अंजाम दिया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जा कर सारे सबूत जुटा लिये हैं.

Related posts

Nitish Bharadwaj: टीवी के कृष्ण IAS पत्नी से परेशान, नीतीश भारद्वाज ने मांगी पुलिस से मदद

bbc_live

24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, नए सांसद लेंगे शपथ; दोनों सदनों में PM मोदी का होगा संबोधन

bbc_live

Aaj Ka Panchang : पंचांग से जानिए आज किस समय पर करें किसी शुभ कार्य का प्रारंभ?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!