December 14, 2025 6:51 pm

आतिशी का नामांकन आज, पूजा के बाद दिल्ली में नया अध्याय शुरू!

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना कालकाजी विधानसभा सीट के लिए आज नामंकन दाखिल करेंगी। वे पहले मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में कामना के बाद नामांकन के लिए डीएम कार्यलय पहुंचेंगी।
 
चुनाव लड़ने के लिए आतिशी ने जनता से मांगा चंदा
कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी व मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने 40 लाख रुपये जुटाने की बात कही है। आतिशी ने दिल्ली व देशभर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गलत तरीके से रुपये इकट्ठा करना एक मुख्यमंत्री के लिए बहुत आसान है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते। दूसरी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों व बिजनेसमैन से पैसे लेती हैं और सत्ता में आने के बाद उनके लिए काम करती हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी दिल्ली और देशभर के लोग atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर आर्थिक सहयोग देंगे।

हमने चुनाव के लिए ईमानदारी से धन जुटाया
आतिशी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि पार्टी ने 2013 में जब पहला चुनाव लड़ा था तो हम दिल्ली में घर-घर जाते थे। इस दौरान लोग 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक देते थे। इससे आप ने चुनाव लड़ा और जीता। जब हम नुक्कड़ सभा करते थे, तो चादर फैलाते थे और दिल्ली के गरीब से गरीब परिवार से आने वाले लोग भी ईमानदार राजनीति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पैसे डालते थे। गलत तरीके से पैसे इकट्ठे करना बहुत आसान है। दिल्ली का 77 हजार करोड़ रुपये का बजट है। अगर हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहें तो 40 लाख रुपये जमा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन