3 C
New York
December 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

MP News: MP में बीजेपी की बैठक में शामिल हुई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सरोज पांडे, पदाधिकारीयों से संगठन चुनाव को लेकर वन-टू-वन करेंगी चर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में आज भाजपा संगठन की बैठक कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। बता दें कि, इस बैठक में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन पर्व की केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ सरोज पांडे भी शामिल होने इंदौर पहुंचीं है। वहीं इस होने वाली मीटिंग में वे संगठन चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करेंगी।

भोपाल में कल हुई थी बीजेपी की पहली बैठक

बता दें कि, बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की जिम्मेदारी सरोज पांडे को दी गई है। बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 16 जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। जिसमे से एक पर्यवेक्षक को तीन जिलों का प्रभार दिया गया है। बुधवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यालय में सभी पर्यवेक्षकों के साथ पहली बैठक हुई। जिसमें कहा गया था कि, पार्टी सुचिता पर लगातार फोकस करती है, अब फिर नए सिरे से सक्रिय सदस्यों में से मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष चुना जाना है। बता दें कि, पूरे प्रदेश से साफ चेहरों को चुनने की जिम्मेदारी पर्यवेक्षकों की ही है। जिलों में पर्यवेक्षक ही सर्वेसर्वा हैं। चर्चा-मशवरा सबसे करें, लेकिन बिना किसी प्रभाव और दबाव के नाम निकालना है, साफ और स्वच्छ छवि वाले नाम खोजना है।

गौरतलब है कि, 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव होना है, जबकि जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की समयसीमा तय की गई है।

Related posts

जुलाई में दुर्लभ संयोग, एक माह में पड़ रही हैं 3 एकादशी, देवता-गंधर्व और सूर्य की पूजा का मिलेगा फल

bbc_live

कोंडागांव में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन : सीएम साय ने कहा – तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. ये हर कार्यकर्ता की जावबदेही है

bbc_live

जानिए शनिवार का पंचांग : राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!