रायपुर: रायपुर जेल में पिछले दो महीनों से बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनआईए कोर्ट के आदेश पर 12 दिसंबर को झारखंड की राजधानी रांची स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। रायपुर पुलिस की टीम अमन साहू को लेकर रांची जाएगी और तय समय पर उसे कोर्ट में पेश करेगी। इस बात की पुष्टि अधिवक्ता अमित बैनर्जी ने की है।
अमन साहू पर रायपुर में पीआरए ग्रुप के डायरेक्टर प्रहलाद राय अग्रवाल के रिंग रोड तेलीबांधा स्थित दफ्तर के बाहर अपने गुर्गों से गोलीबारी कराने और एक कोयला कारोबारी पर शूटआउट की साजिश रचने का आरोप है। इस मामले में उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार कर रायपुर जेल में बंद किया जा चुका है।
अक्टूबर में, रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड के सरायकेला जेल में बंद अमन साहू को रायपुर लाकर उसे जेल में दाखिल किया था। अब, उसके झारखंड वापसी के आदेश के बाद यह माना जा रहा है कि उसकी छत्तीसगढ़ में वापसी मुश्किल है, क्योंकि वह झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है।