राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:चाइनीज मांझे से बुधवार शाम हरिहरपुर मोड़ के पास बाइक सवार एक युवक की नाक कट गई। मांझा उसके पलक को छूते हुए पार हुआ। लहूलुहान हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे 20 टांके लगाए गए।
सिगरा के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले शिव सेवक (40) ने बताया कि वह फूड की डिलिवरी करने जा रहा था। हरिहरपुर मोड़ के पास चीनी मांझे से उसकी नाक कट गई। भौं पर भी कट लगा था। गनीमत थी कि उसकी आंख बाल-बाल बच गई।
रामनगर के तपोवन पुलिया के पास बाइक सवार दो युवक चीनी मांझे से घायल हो गए। चंदौली के पटनवा गांव निवासी युवक के आंख के पास कट गया। लोगों ने दोनों को पास के मेडिकल स्टोर ले गए और उपचार कराया। दोनों एसआईएस सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी थे। दोनों विश्वनाथ मंदिर में गार्ड की नौकरी करते हैं।
ठेला लगाकर बच्चों को बांटे सुरक्षित मांझे
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को दुर्गाकुंड के पास ठेले पर पतंग और सुरक्षित मांझे लगाकर बच्चों को बांटे। उन्हें चीन के मांझे के खतरे के बारे में बताया गया। युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि कातिल मांझे ने लोगों की जान ली है। बच्चों से इसे इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई।
कहा कि यह अभियान न केवल लोगों की जान बचाने में मदद करेगा, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मुहिम में संजय यादव, संदीप मिश्रा, किशन प्रभाकर, रोहन प्रभाकर, रोहित सेठ, बंटी राय, उमाकांत, आशीष, मोनू यादव शामिल रहे।