बिलासपुर। धोखाधड़ी के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे बंद डॉ. मनमोहन खंडूजा की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज हो गई है। उनकी पत्नी नीरा खंडूजा अभी भी फरार है। छावनी पुलिस ने डॉ. खंडूजा को कोलकाता से गिरफ्तार किया। सोनल रूंगटा ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी ने अपोलो बीएसआर अस्पताल की बिक्री के लिए उनसे 19 करोड़ 14 लाख रुपए एडवांस लिए थे, लेकिन बाद में इसे किसी और को बेच दिया।