Uncategorized

बहिष्कार आज सूर्यवंशी समाज का दो दिवसीय महासम्मलेन

होने जा रहा उसका बहिष्कार करते हुये कहा की

जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर जिला-बिलासपुर (छ.ग.)

सामाजिक महासभा का बहिष्कार

सामाजिक महासभा के बहिष्कार हेतु समाज के नाम खुला पत्र ।।

विदित है कि आज दिनांक 14/12/24 एवम् 15/12/24 को समाज में महासभा आयोजन की घोषणा की गई है। परंतु हम सभी यह नहीं जानते होगें कि महासभा कराने का यह फैसला जिला बॉडी के कुछ चंद पदाधिकारी लोग बंद कमरे में बैठकर मनमानी तरीके से जिला बॉडी के अधिकांश चयनित और मनोनीत पदाधिकारियों, परिक्षेत्र पदाधिकारियों, सर्किल पदाधिकारियों के मत और सलाह को अनदेखा कर यह आयोजन किया जा रहा है अस्तु निम्न बिंदुओ के आधार पर उक्त आयोजन का बहिष्कार करने का आहवान करते हैं:-

1. सूर्यवंशी समाज, सीपत परिक्षेत्र द्वारा महासभा हेतु असहमति पत्र दिया गया है, जिस पर कोई विचार नहीं किया गया, साथ ही छतौना परिक्षेत्र एवं बिरकोना सर्किल द्वारा कोर कमेटी में नाम जोड़ने हेतु आवेदन दिया गया था जिस पर भी कोई विचार नहीं किया गया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष एवं 6 सर्किल अध्यक्ष की अनुपस्थिति में लिये गये फैसले का विरोध श्रीमान् रामभाउ केनार जी (सर्किल अध्यक्ष, सकरी) के द्वारा किया गया, जिनको नजरअंदाज कर दिया गया।

|| इसलिए बहिष्कार ||

2 यह कि उक्त आयोजन हेतु, चयनित पदाधिकारियों का बहुमत लिए बिना बंद कमरे में बैठकर चंद पदाधिकारियों द्वारा अपने फायदे हेतु महासभा का आयोजन कर समाज को गुमराह किया जा रहा है। || इसलिए बहिष्कार ||

3. सूर्यवंशी समाज के मान सम्मान, अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महासभा का आयोजन हेतु किसी गैर समाज के व्यक्ति की निजी स्थल पर यह महासभा का आयोजन किया जा रहा है। 200 गांव में फैले हमारे समाज के पास क्या कोई स्वयं का समाजिक स्थल नहीं है जहां यह आयोजन हो पाता। किसी गैर सामाजिक स्थल पर यह आयोजन करने में इनका क्या स्वार्थ है विचार करें।

।। इसलिए बहिष्कार ||

4. सामाजिक चुनाव नियमानुसार प्रत्येक 3 माह में सामाजिक समीक्षा सभा का आयोजन होना था। जिसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक नियम, सामाजिक संविधान संशोधन विषयक प्रस्ताव होना था। परंतु इस कार्य में ये लोग असफल रहें। अपनें कार्यकाल के विगत 2 वर्ष 6 माह तक इन्हें समाज की चिता नहीं हुई। और अब जव पंचायत, जिला, जनपद, नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है तो इन सामाजिक चिंतकों का सामाजिक चिंतन जाग उठा है। ऐसा क्यों? क्योंकि महासभा के आड़ में ये चंद लोग हमारे समाज की जन बल और घन बल का उपयोग कर अपनी राजनीतिक कैरियर चमकाना चाहते हैं ताकि ये यह साबित कर पाए कि समाज इनके साथ खड़ा है। चूंकि सामाज के भीड़ और धन का दुरूपयोग ये अपनें फायदे के लिए करना चाह रहें हैं।

|| इसलिए बहिष्कार ||

5. महासभा के आयोजन के पक्षधर पदाधिकारी ही अपर्ने कार्यकाल के दौरान नशाखोरी, शराबखोरी, मृत्युभोज में 56 भोग का प्रचलन आदि कुरीतियों को समाज में बढ़ावा देते रहें हैं। और अपनें कार्यकाल के अंतिम समय में ये समाज के साथ छलावा करने का नाटक परोस रहें हैं।

|| इसलिए बहिष्कार ।।

6. अपनें ढाई वर्ष के शून्य कार्यकाल को उपयोगी दिखाने हेतु समाज को छला जा रहा है। अपनी राजनीतिक लिप्सा की पूर्ति हेतु एक बार फिर से समाज के तन, मन और धन का दुरूपयोग करने का कार्य किया जा रहा है।

|| इसलिए बहिष्कार ॥

7. सामाजिक महासभा का आयोजन सामाजिक चिंतन, नियम कायदे निर्माण, समाज में प्रचलित कुरीतियों को बंद कर नवीन तत्कालीन प्रस्ताव जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा, विमर्श और प्रस्ताव किए जाते हैं। लेकिन इस दुर्भाग्य जनक महासभा में सम्मान कार्यक्रम रखना, सम्मानित करना, मान सम्मान देना, पुरस्कृत करना जैसे मुद्दे को लाया जा रहा है। क्या यह सम्मान समारोह हैं ? क्या यह कार्यक्रम महासभा के गरिमा के अनुरूप है?

|| इसलिए बहिष्कार ||

8. जिला, परिक्षेत्र और सर्किल के चयनित और मनोनीत पदाधिकारियों की बिना सहमति या सुझाव लिए चंद लोगों द्वारा मनमानी फैसला लेकर अपमानित किया जा रहा है।

।। इसलिए बहिष्कार ।।

9. समाज में और भी महासभा होते रहें हैं जो सर्वसम्मति एवम् सर्किल, परिक्षेत्र एवम् जिला बॉडी के संयुक्त तत्वावधान में होते थे। जिसमें समस्त चयनित पदाधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार होता था लेकिन इस महासभा में मनमानी के कारण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव लोग स्वयं ही सर्किल अध्यक्षों एवम् अन्य लोगो को घूम घूम कर निमंत्रण देना पड़ रहा है। यह सामाजिक सम्मान के खिलाफ है। ऐसी इनकी क्या स्वार्थ है जो ये गांव गांव घूमकर निवेदन कर रहे हैं। कारण है व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति ।

|| इसलिए बहिष्कार ||

10. कुछ प्रतिनिधि जो मन मानी करके इस महासभा के आयोजन पर तुले हुए हैं वे घूम घूम कर गांव गांव जाकर प्रचार करते हुए अपना फोटो खिंचवा रहें हैं। जब महासभा में भीड़ जुटेगी तो उस भीड़ के अर्थात् जनाधार जुटने का आधार वे अपनें प्रचार को बताकर उसका श्रेय लेकर पार्षद, ज़िला या जनपद स्तर पर दावा करेंगे। अर्थात् सामाजिक धन व्यय से अपना राजनीतिक कैरियर चमकाना चाहते हैं। महासभा के आड़ में समाज के जन और धनबल का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जा रहा है

।। इसलिए बहिष्कार ||

11. किसी भी सभा सम्मेलन के लिए केबिनेट की तय कोरम पूरा होने पर ही सभा तय होता है। कोरम पूरा नही होने की स्थिति में वह सभा अमान्य माना जाता है। बावजूद इसके महासभा आयोजित की जाती है तो ऐसी स्थिति में आयोजित सभा में जो व्यय होता है उसका देनदार सभा आयोजित करने वाले व्यक्ति पदाधिकारी होगा ।
चूंकि ढाई वर्ष तक सामाजिक जिम्मेवारियों से विमुख रहने वाले, अब चुनावी दौर में जब आचार संहिता लागू होने वाली है, तब महासभा का आयोजन करवाना, अपर्ने व्यक्तिगत हित साधने हेतु प्रायोजित किया गया कार्य है। अस्तु समाज का सामाजिक आर्थिक, शारीरिक दोहन (दुरूपयोग) को रोकने हेतु यह बहिष्कार अति आवश्यक है। आप सभी सामाजिक साथियों से निवेदन है कि समाज के प्रति अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस बहिष्कार का समर्थन करें। ताकि आगामी समय में कोई भी ऐसे मानसिकता के ग्रसित लोग हमारे समाज के लोगों के भरोसे और विश्वास के साथ ना खेल पाए। और ना ही समाज के जन और धनबल का दुरूपयोग अपनें व्यक्तिगत स्वार्थ की प्रतिपूर्ति हेतु कर पाएं।

टीप – उक्त बहिष्कार के उपरान्त भी यदि किसी भी प्रकार से नियम, कानून या संशोधन समाज पर लागू करवाने हेतु प्रस्तावित करते हैं तो उसे स्वीकार करने हेतु समाज बाध्य नहीं होगा।

संलग्न -हस्ताक्षर पंजी नाम, सामाजिक पद

सामाजिक चिंतकगण एवम् विभिन्न सामाजिक पदाधिकारीगण जिला सूर्यवंशी समाज, बिलासपुर (छ.ग.)

Related posts

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025: छत्तीसगढ़ के इस गांव में वोटिंग से पहले ही हो गया फैसला, सरपंच समेत पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

bbc_live

CG- पत्नी ने खुद उजाड़ लिया अपना सुहाग, बेटे ने खुद ही किया अपनी मां को पुलिस के हवाले

bbc_live

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव परिणाम : सुकमा के दोरनापाल नगर पंचायत में भाजपा ने लहराया परचम, तो यहां कांग्रेस ने मारी बाजी

bbc_live

धमतरी में मुर्गाखोर तेंदुए का आतंक: घरों में घुसकर अबतक चट कर गया 150 मुर्गे-मुर्गियां, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल

bbc_live

कोरबा में सराफा कारोबारी की हत्या: मुंबई से पकड़ा गया मुख्य आरोपी सूरज, लूट का बनाया था प्लान लेकिन पहचाने उजागर होने पर की निर्मम हत्या

bbc_live

CG News : सूरजपुर हत्याकांड मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, आरोपियों की देवेंद्र यादव के साथ वाली फोटो शेयर कर कहा ….

bbc_live

होली के बाद सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव…जानें आज के ताजा रेट्स!

bbc_live

CG News: बिटकॉइन स्कैम मामले में प्रदेश में सियासी बवाल, सीएम साय के मीडिया सलाहकार ने पूर्व सीएम बघेल पर साधा निशाना

bbc_live

4 राज्यों की मिली जिम्मेदारी : छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज कांग्रेस नेता को बनाया गया मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी का प्रभारी

bbc_live

छ.ग. व्यापम मे बम्पर भर्ती, उप अभियंता 128 पदों पर 11 मार्च 2025 से आवेदन शुरू..

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!