मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गंजापन का शिकार हो रहे लोगों को दवाई देने के नाम पर ठगने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान सलमान, इमरान और समीर के तौर पर हुई है। ये लोग मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा और तेल बेचने का काम करते थे, लेकिन लोगों ने दावा किया कि इनकी दवाई से बाल आना तो दूर, उलटा इनके सिर पर एलर्जी हो गई।
तीनों आरोपित मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में लाइन लगाकर गंजे लोगों के सिर पर दवाई लगाते थे। इस तरह का काम करके ये लोग अब तक लाखों रुपए कमा चुके थे। खास बात ये है कि लोगों के गंजापन का इलाज करने वाले इन जालसाजों के खुद के सिर पर बाल नहीं हैं।
इतनी भीड़ जुटी की ट्रैफिक व्यवस्था फेल
पिछले कुछ दिनों से दवा लगवाने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई थी। भीड़ इतनी थी कि यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई थी। इसके वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। आरोपियों ने यहां दवा लगवाने आए बड़ी संख्या में लोगों को पहले पूरी तरह गंजा होकर आने के लिए कहा।
सर्दी में लोग गंजे होकर आए
इससे भीषण सर्दी में दवा लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पूरी तरह गंजे होकर आए और दवा लगवाई। इससे कई लोगों के सिर पर एलर्जी भी हो गई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी जांच कर रही थी।
एलर्जी हुई तो की थाने में शिकायत
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया इन लोगों ने लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में कुछ दिन पहले कैंप लगाया था। इसमें गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हो गई, जिसकी शिकायत थाने की की गई है। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं। आरोपी लोगों से बीस रुपए एंट्री फीस ओर तीन सौ रुपये दवा के वसूलते थे।