नई दिल्ली। गुरुवार को संसद भवन परिसर में हुई धक्का-मुक्की मामले में कल्कि पीठ के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्ण ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। कल्कि पीठाधीश्वर ने अपनी एक एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख खड़गे से सवाल पूछा है।
बता दें कि गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो सांसद घायल हो गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद से बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत इस धक्का-मुक्की में घायल हुए हैं।
आचार्य प्रमोद ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, बाप की “उम्र” के सांसद का सिर “फोड़” देना, संविधान के कौन से “अनुच्छेद” का हिस्सा है राहुल गांधी जी.
https://twitter.com/AcharyaPramodk/status/1869664115792507356