राज्य

कांग्रेस का ज़िला अध्यक्ष था ठेकेदार, ग़लत काम के कारण ब्लैक लिस्टेड , 2 करोड़ 1 लाख रुपये की होगी वसूली, अधिकारी निलंबित, विजय शर्मा की घोषणा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को दंतेवाड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मड़कामीरास से हिरोली हेल्थ सेंटर और हिरोली हेल्थ सेंटर से हिरोली कैम्प डोकापारा तक सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा हो गया। कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए सवाल किया कि इन सड़कों का कुल निर्माण लागत कितना था और अब तक कितना भुगतान किया गया है।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि मड़कामीरास से हिरोली हेल्थ सेंटर तक 3.5 किलोमीटर सड़क और हिरोली कैम्प से डोकापारा तक 3.5 किलोमीटर सड़क बनाई गई। दोनों सड़कों की कुल लागत 4 करोड़ 36 लाख रुपये थी, जिसमें 1 करोड़ 81 लाख रुपये और 1 करोड़ 73 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। हालांकि, चंद्राकर ने सवाल उठाया कि कार्य के मुकाबले भुगतान अधिक या कम हुआ है, जिसपर गृहमंत्री ने जवाब दिया कि काम का भुगतान एसटीमेशन से कम हुआ है, लेकिन टेंडर की राशि 10 प्रतिशत ज्यादा थी।

चंद्राकर ने इसके बाद सड़क निर्माण में गड़बड़ियों और शिकायतों का मुद्दा उठाया। गृहमंत्री ने बताया कि जिला निर्माण समिति के माध्यम से इस सड़क का निर्माण कराया गया था, और इसमें शिकायत मिलने पर जांच की गई। जांच में पाया गया कि ठेकेदार और कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण गड़बड़ी हुई थी।

गृहमंत्री ने सदन में यह भी घोषणा की कि इस मामले में पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियों में तत्कालीन कार्यपालन अभियंता अनिल राठौर, एसडीओ तारकेश्वर दीवान, सहायक अभियंता आरवी पटेल, और उप अभियंता रविकांत सारथी शामिल हैं। इसके अलावा, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे ब्लैकलिस्ट किया गया है।

इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान चंद्राकर ने गृहमंत्री पर भ्रष्टाचार को छिपाने का आरोप लगाया, जिसके बाद सदन में काफी देर तक हंगामा हुआ।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस मामले में कड़ी जांच की जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की पूरी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।

Related posts

2 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 3 घायल…वैष्णो देवी के नए पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड

bbc_live

CG News: सीएम साय ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

bbc_live

CRPF जवान ने AK-47 से खुद को गोली मारकर ली जान, घटना से मचा हड़कंप

bbc_live

बस्तर को मिला रेल विकास का तोहफा: रावघाट-जगदलपुर रेललाइन को मिली मंजूरी

bbc_live

देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान खोंगापानी में शराब में पानी मिलावट करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारयों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क), के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज

bbcliveadmin

UP : यूपी में गर्मी का सितम जारी, धूप की तपिश नें लोगों को किया बेहाल

bbcliveadmin

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा, सीएम ने कुछ जिलों की शून्य प्रगति पर जतायी नाराजगी

bbc_live

बाबा भोरमदेव के दरबार मे हर मनोकामना होती है पूरी:-उपमुख्यमंत्री शर्मा

bbc_live

विनेश फोगाट की सुनवाई में आया मोड़ : चार प्रमुख दलीलें पेश, फैसले की घड़ी नजदीक

bbc_live

छत्तीसगढ़ ने जीएसटी राजस्व में रचा इतिहास: देश में सबसे ऊंची वृद्धि दर के साथ नंबर वन का खिताब किया हासिल

bbc_live