-4.9 C
New York
January 15, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्मराष्ट्रीय

Tulsi Pujan Diwas 2024: आज है तुलसी पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है. यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन तुलसी माता की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है. यह पर्व न केवल धार्मिक है बल्कि इसका असर सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर भी पड़ता है.

तुलसी पूजन दिवस 2024 की तिथि और शुभ मुहूर्त: तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को आता है. इस साल 24 दिसंबर को शाम 7:52 बजे दशमी तिथि शुरू होगी और 25 दिसंबर की रात 10:29 बजे खत्म होगी. उदया तिथि के अनुसार, तुलसी पूजन 25 दिसंबर को मनाया जाएगा.

तुलसी पूजन विधि:

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
  • पूजा के दौरान लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
  •  तुलसी के पौधे की सफाई करें और उसके आस-पास रंगोली या फूलों से सजावट करें.
  • तुलसी को जल चढ़ाएं और दीपक जलाकर रखें. कुमकुम लगाएं.
  • तुलसी माता को 16 श्रृंगार चढ़ाएं और पंचामृत, फल, माला और मिठाई अर्पित करें.
  • पूजा के दौरान तुलसी माता के मंत्रों का जाप करें.
  • पूजा के बाद तुलसी माता की आरती करें और परिवार में प्रसाद बांटें.

तुलसी पूजन के मंत्र: 

महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी,
आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..
देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः,
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये..

तुलसी पूजन दिवस का महत्व:

तुलसी पूजन का बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है. माना जाता है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का निवास होता है और उनकी पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इस दिन पूजा करने से घर में समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है. यह दिन जरूरतमंदों की मदद करने और बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के लिए भी बहुत खास होता है.

Related posts

(CDC)- का दावा : बर्ड फ्लू से आ सकती है अगली महामारी…ये कोरोना से ज्यादा खतरनाक

bbc_live

Tirupati: वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए उमड़े हजारों लोग, पहले टिकट पाने की जद्दोजहद में मची भगदड़

bbc_live

सुनीता विलियम्स को स्पेस से वापस लाने के लिए क्रू-9 मिशन लॉन्च

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!