मुंबई के पास वसई स्थित शिव भीम नगर के वालिव इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां एक 5 साल का बच्चा, राघव कुमार चव्हाण उर्फ छोटू, सड़क किनारे मिट्टी में खेल रहा था, तभी एक टी परमिट कैब (गाड़ी नंबर 01 ईएम 3245) के ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी स्टार्ट की और बच्चे को कुचलते हुए फरार हो गया।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी बच्चे की छाती और सिर के ऊपर से गुजरी। हादसे के बाद, आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, यह कैब ओला ऐप के जरिए बुक की गई थी। घटना के बाद जब वहां मौजूद लोगों ने बुकिंग करने वाले यात्री से संपर्क किया, तो उसने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में अपना फोन बंद कर लिया।
बच्चे की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
घायल बच्चे को वालिव के वालवादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वायरल हो रहे वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि यह घटना ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू की
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।