रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों के लिए बड़ी राहट की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ शासन ने अब प्रदेश होने वाले डीजल की खरीदी पर वैट (VAT) में 6% की कटौती का ऐलान किया है। इससे राज्य में उद्योगों की लागत घटेगी और राजस्व को होने वाले नुकसान की भरपाई की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि, इससे राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, और बड़े कारोबारियों को फायदा भी होगा।
आपको बता दें कि, अब तक छत्तीसगढ़ में डीजल की बल्क खरीदी पर 23% वैट और 1 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता था। इसके चलते उद्योगपति डीजल खरीदने के लिए यूपी (17% वैट) और गुजरात (14% वैट) जैसे राज्यों का रुख करते थे। इस वजह से राज्य सरकार को 300 से 350 करोड़ रुपये तक के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने वैट में बड़ी छूट का ऐलान कर दिया है। फैसले के मुताबिक, राज्य सरकार ने उद्योगपतियों को डीजल की बल्क में खरीदी पर 6 फीसदी छूट का ऐलान किया है। फैसले के तहत अब इंडस्ट्री संचालकों को 17 फीसदी वैट ही देना होगा, वहीं 1 रुपया एक्स्ट्रा चार्ज भी राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है। इससे उद्योगपतियों को बड़ा फायदा होगा।