चुनावी और राजनीतिक सुधारों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के विधायकों की संपत्ति और उनकी आपराधिक हिस्ट्री का पूरा रिकॉर्ड जारी किया है. किस विधायक के पास कितनी संपत्ति है. दिल्ली का कौनसा और किस पार्टी का विधायक सबसे अमीर और गरीब है, इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी दी गई है.
दिल्ली का सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक
विधायकों की वित्तीय स्थिति का विश्लेषण भी किया गया है. कुल मिलाकर, 65 विधायकों की संपत्ति 829.21 करोड़ रुपए है. इस आंकड़े में आम आदमी पार्टी के 58 विधायकों की कुल संपत्ति 777.02 करोड़ रुपए और भाजपा के 7 विधायकों की कुल संपत्ति 52.18 करोड़ रुपए शामिल है.
इन आंकड़ों के आधार पर, दिल्ली विधानसभा में सबसे अमीर विधायक हैं धर्मपाल लाकड़ा, जो आम आदमी पार्टी के मुण्डका से विधायक हैं और जिनकी कुल संपत्ति 292 करोड़ रुपए है. वहीं सबसे गरीब विधायक हैं राखी बिड़ला, जो आम आदमी पार्टी की विधायक हैं और जिनकी कुल संपत्ति 6 लाख रुपए है.
दिल्ली विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले
इस रिपोर्ट के अनुसार, 65 मौजूदा विधायकों में से 43 (66%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इसके अलावा, 36 (55%) विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. इनमें से 13 विधायकों के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले हैं, जिसमें एक विधायक के खिलाफ बलात्कार (IPC धारा 376) का मामला भी शामिल है. एक विधायक ने खुद पर हत्या के प्रयास का आरोप भी स्वीकार किया है.
पार्टीवार आपराधिक मामले
आम आदमी पार्टी (AAP) के 58 में से 38 विधायकों (66%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 7 में से 5 विधायकों (71%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. साथ ही, आम आदमी पार्टी के 58 विधायकों में से 32 (55%) और भारतीय जनता पार्टी के 7 विधायकों में से 4 (57%) ने गंभीर आपराधिक मामलों का भी खुलासा किया है.