रायपुर। विधानसभा घेराव के 13 साल पुराने प्रकरण में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ सुनवाई 21 जनवरी को रायपुर कोर्ट में होगी। यह घेराव वर्ष 2010 में तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ किया गया था। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य गवाहों की गवाही हो चुकी है।
घेराव के दौरान पंडरी स्थित मंडी गेट के पास चक्काजाम, नारेबाजी, शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी हुई थी, जिसके बाद इस मामले में अपराध दर्ज किया गया था।
इस समय विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर जेल में बंद हैं।
कस्टम मिलिंग घोटाले की सुनवाई 29 जनवरी को
वहीं, कस्टम मिलिंग घोटाले के मामले में सुनवाई 29 जनवरी को होगी। इस घोटाले में जेल भेजे गए मार्कफेड के एमडी मनोज पूर्व सोनी को ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष ने अदालत में बताया कि मामले की जांच जारी है, जिसके बाद रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इस घोटाले में ईओडब्ल्यू और ईडी जांच कर रही हैं, और मनोज सोनी सहित राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को आरोपित बनाया गया है। मनोज सोनी रायपुर जेल में और रोशन चंद्राकर महासमुंद जेल में बंद हैं।